*जेजेपी ने नियुक्त किए जिला नूंह के चुनाव प्रभारी, वरिष्ठ नेताओं को सौंपी कमान:जेजेपी प्रवक्ता राहुल जैन*
*जिला परिषद चुनाव के लिए जेजेपी तैयार*
यूनुस अलवी
मेवात
जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि जननायक जनता पार्टी ने आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज करते हुए जिला परिषद चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी हैं।जेजेपी द्वारा यह लिस्ट गुरुवार को जारी की गई। जिसमें नूंह और पुन्हाना हल्के में पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरूद्दीन और जेजेपी प्रवक्ता योगेश हिलालपुर तथा फिरोजपुर झिरका में जेजेपी नेता एडवोकेट जावेद खान को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया हैं।नवनियुक्त प्रभारी योगेश हिलालपुरिया ने बताया कि जल्द ही प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई जाएगी।ताकि आगामी जिला परिषद चुनावों में अच्छे व मजबूत उम्मीदवार चुनाव में उतारकर जीत को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा किए गए कार्य के बल पर व जेजेपी की नीतियों के भरोसे हमारे मेहनती कार्यकर्तागण ज्यादा से ज्यादा जिला परिषद की सीटें जिताने का काम करेंगे।जल्द ही वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श कर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की जाएगी।जिस पर अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान लेगी।प्रभारियों की नियुक्ति पर जेजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला सहित जेजेपी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया है।
No Comment.