सरकारी स्कूल का नामांकरण हसन मोहम्मद के नाम किया जाये-आफताब अहमद
-फौजी जवान की मौत पर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे सीएलपी उपनेता आफताब अहमद
फोटो-गांव बिछौर में फौजी हसन मोहम्मद के परिवार को सांत्वना देते विधायक एंव सीएलपी उपनेता आफताब अहमद
यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा
भारतीय सेना के सिपाही की सडक हादसे में हुई मौत के बाद हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता एंव नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद षुक्रवार को पीडित परिवार को सांत्वना देने उनके पैत्रिक गांव बिछौर पहुंचे। इस मौके पर आफताब अहमद ने कहा कि गांव बिछौर निवासी हसन मोहम्मद भारतीय सेना में बतौर सिपाही कार्यत था। दो दिन पहले अचानक हुए सडक हादसे में उनकी मौत हो गई थी।
उन्होने कहा जो एक फौजी को सुविधायें मिलती है वे उनके परिवार को जल्द मिलनी चाहिए। इसके अलावा हसन मोहम्मद अपने गांव और आसपास के युवाओं के लिए एक प्रेरणाश्रोत थे। इसलिए गांव बिछौर के स्कूल का नाम हसन मोहम्मद के नाम पर नामाकरण किया जाये। वहीं आफताब अहमद ले देष के जवान को सांत्वना देते हुऐ कहा कि कांग्रेस पार्टी पीडित परिवार के साथ है
No Comment.