-नूंह नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनोचा को किया सस्पेंड
-नगर निकाय के निदेशक हरियाणा ने किया सस्पेंड
-सीएलपी उपनेता आफ़ताब अहमद ने बृहस्पतिवार 25 अगस्त को ग्रीवेंस में उठाया था मुद्दा
-उचित कार्रवाई का ग्रीवेंस मेवात कमेठी अध्यक्ष एवं सहकारिता मंत्री बनवारी लाल दिया था आशावान
-नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनोचा को डकैती के मामले में दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
– फिलहाल संजय मनोचा तिहाड़ जेल में बंद है।
-नगर निकाय के निदेशक हरियाणा ने किया सस्पेंड
-सीएलपी उपनेता आफ़ताब अहमद ने बृहस्पतिवार 25 अगस्त को ग्रीवेंस में उठाया था मुद्दा
-उचित कार्रवाई का ग्रीवेंस मेवात कमेठी अध्यक्ष एवं सहकारिता मंत्री बनवारी लाल दिया था आशावान
-नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनोचा को डकैती के मामले में दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
– फिलहाल संजय मनोचा तिहाड़ जेल में बंद है।
फोटो-सक्रीन षोर्ट आदेष पत्र की
फ़ोटो संजय मनोचा चेयरमैन नगरपरिषद नूंह
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
बृहस्पतिवार को नूंह ग्रीवैंस कमेटी में सीएलपी उपनेता एंव विधायक आफ़ताब अहमद द्वारा नगर परिषद नूंह के चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई का मुद्दा उठाने का असर दूसरे दिन ही देखने को मिला। नगर निकाय हरियाणा के निदेशक ने नूंह नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनोचा के खिलाफ कार्रवाई करते हुऐ उन्हें सस्पेंड कर दिया है। चेयरमैन संजय मनोचा डकैती के मामले में 11 दिन से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
जानकारी के अनुसार लूट वे डकेती के मामले में दिल्ली पुलिस ने नूह नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनौचा को 14 अगस्त 2022 को नूंह से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से वह अभी तक दिल्ली की तिहाड जेल में बंद है।
पुलिस द्वारा संजय मनौचा के गिरफ्तार किये जाने के 11 दिन तक सरकार और प्रषासन द्वारा उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं किये जाने पर हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता एंव नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बृहस्पतिवार को ग्रीवेंस मेवात कमेठी में कमेठी के अध्यक्ष एवं सहकारिता मंत्री बनवारी लाल के सामने ये मुद्दा उठाया था। इसके अलावा इस बारे में उन्होने मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा था।
ग्रीवैंस कमेटी में मामला उठने के बाद हरियाणा सरकार ने तुरंत संज्ञान लेते हुऐ षुक्रवार को संजय मनौचा को सस्पेंड करने के आदेष जारी किये हैं।
विधायक आफताब अहमद ने इसकी पुष्टि करते हुऐ कहा कि नगर निकाय हरियाणा के निदेशक दुष्मंता कुमार बेहरा द्वारा नूंह नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनोचा को सस्पेंड करने के आदेष भेजे हैं। आफताब अहमद ने कहा कि अगर वे इस मामले को ग्रीवैंस कमेटी में नहीं उठाते तो भाजपा और जजपा मिलकर डकेती के मामले में गिरफ्तार नगर परिषद चेयरमैन के मुद्दे को दबाये बेठे थे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 939
No Comment.