*- जिला परिषद चुनाव के लिए जेजेपी तैयार, अजय सिंह चौटाला और डिप्टी सीएम समेत सभी वरिष्ठ नेता संभालेंगे मोर्चा*
*- जेजेपी ने नियुक्त किए चुनाव प्रभारी, वरिष्ठ नेताओं को सौंपी कमान*
खबरहक़
*चंडीगढ़, 25 अगस्त।*
जननायक जनता पार्टी ने आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज करते हुए जिला परिषद चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी हैं। प्रभारियों की सूची में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, दिग्विजय चौटाला सहित जेजेपी विधायकों, पूर्व मंत्रियों एवं पूर्व विधायकों आदि वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल है।
जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नारनौंद, नरवाना, सिरसा (शहरी), रानियां, कालांवाली और डबवाली में चुनाव प्रभारी होंगे। डिप्टी सीएम Dushyant Chautala उचाना और ऐलनाबाद में चुनाव की कमान संभालेंगे। इसी तरह पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह को फतेहाबाद और रतिया में चुनाव प्रभारी बनाया गया है। तोशाम और बवानी खेड़ा में दिग्विजय चौटाला को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया हैं। पलवल, होडल और हथीन में डॉ. केसी बांगड़ व पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार, टोहाना में कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली, आदमपुर और उकलाना में राज्य मंत्री अनूप धानक और कृष्ण गंगवा को चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
जेजेपी ने अंबाला में प्रो. रणधीर चीका, अंबाला कैंट में सुरजीत सौंढ़ा, नारायणगढ़ में राम सिंह कोडवा, मुलाना में दिलबाग नैन तथा किरण पूनिया, भिवानी में राजदीप फौगाट और शिव शंकर भारद्वाज, लोहारू में राजदीप फौगाट, तोशाम और बवानी खेड़ा में दिग्विजय चौटाला के साथ संजीव मंदौला, दादरी और बाढड़ा में विधायक नैना सिंह चौटाला और शीला भ्याण को चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया हैं।
फरीदाबाद एनआईटी और तिगांव में कृष्ण जाखड़, पृथला में कृष्ण जाखड़ और ठाकुर राजा राम, पटौदी में अनंत राम तंवर और सूबे सिंह बोहरा, बादशाहपुर वेस्ट जोन में कृष्ण गडोली, सुखविंदर राठी और नरेश सहरावत और सोहना में दलबीर धनखड़ चुनाव प्रभारी होंगे।
हांसी में पूर्व विधायक भाग सिंह छातर और राहुल मक्कड़, बरवाला में विधायक जोगीराम सिहाग, नलवा में राजेंद्र लितानी और रिटायर्ड एक्सईएन धर्मपाल, झज्जर और बादली में दलबीर धनखड़ और संजय कबलाना, बहादुरगढ़ में प्रदीप देशवाल, बेरी में बलवान सुहाग को जेजेपी ने चुनाव प्रभारी बनाया हैं।
जींद में कृष्ण राठी, जुलाना में विधायक अमरजीत ढांडा, सफीदों में धर्मबीर सिहाग, कैथल में प्रो. रणधीर चीका, गुहला में विधायक ईश्वर सिंह, कलायत में पूर्व विधायक सतविंद्र राणा, पूंडरी में रणदीप कौल और राजू पाई, नीलोखेड़ी में यशकरण राणा और भीम सिंह जलाला, इंद्री में पूर्व विधायक रमेश खटक और गुरदेव रंबा, घरौंड़ा में जगरूप गगसिना और मोहसिन चौधरी और असंध में बृज शर्मा चुनाव प्रभारी होंगे।
शाहाबाद में विधायक रामकरण काला, लाडवा में रविंद्र सांगवान, थानेसर में मायाराम रोड़, पिहोवा में सरदार कुलदीप मुलतानी, महेंद्रगढ़ में राव रमेश पालड़ी, अटेली में अनिता यादव, नारनौल में कमलैश सैनी, नांगल चौधरी में मंजू चौधरी, नूंह और पुन्हाना में पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, बदरूद्दीन और योगेश हिलालपुर, फिरोजपुर झिरका में जावेद खान को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया हैं।
पंचकुला में रणधीर सिंह, दिलबाग नैन और ओपी सिहाग, कालका में भाग सिंह दमदमा, पानीपत ग्रामीण और समालखा में देवेंद्र कादियान, इसराना में सुमित राणा, रेवाड़ी में रामफल कोसलिया, बावल में श्याम सुंदर सभरवाल, कोसली में राव अभिमन्यु, महम और कलानौर में रविंद्र सांगवान और गढ़ी सांपला किलाई में संदीप हुड्डा को चुनाव प्रभारी बनाया है।
गन्नौर में भूपेंद्र मलिक, राई में कुलदीप मलिक, खरखौदा में पवन खरखौदा, गोहाना में पूर्व विधायक पदम दहिया, बरोदा में विधायक अमरजीत ढांडा, यमुनानगर में ओपी लाठर और गुरविंदर तेजली, जगाधरी में अर्जुन सिंह और शैऐश त्यागी, रादौर में रामकरण काला और साढौरा में अशोक शेरवाल चुनाव प्रभारी होंगे।
No Comment.