गोरक्षा दलों की हरकतों और रवा बघोला के लोगो के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर SP से मिले तीनो विधायक
यूनुस अलवी
नूंह/हरियाणा
नूंह ज़िला के गांव रवा बघोला में गोरक्षको द्वारा छापेमारी करने उसके बाद ग्रामीणों द्वारा कथित गौरक्षा दल के सदस्यों के साथ की गई पिटाई फिर फिरोजपुर झिरका द्वारा गंभीर धाराओं के तहत दर्ज किए गए मामला अभी थमा नही है।
रिपोर्ट यूनुस अलवी पत्रकार
इस मसले को लेकर फ़िरोज़पुर झिरका में एक महा पंचायत हो चुकी है। फिरोजपुर झिरका महापंचायत द्वारा गठित की गई कमेटी के सदस्यों ने नूंह ज़िला के तीनों विधायकों के साथ सोमवार को पुलिस कप्तान वरुण सिंगला से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएलपी उपनेता एवं विधायक चौधरी आफताब अहमद, विधायक मामन खान इंजीनियर ने कहा कि एक तरफ देश और मेवात के।लोग आजादी का जश्न मना रहे थे दूसरी तरफ कथित गौरक्षा दल से जुड़े लोगों ने रवा – बघोला गांव में रात्रि के समय एक झोपड़ी पर हमला कर दिया जिसमे एक लड़की को छर्रे भी मारे थे। उसी दौरान जब झोपड़ी में सो रहे परिवार ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने गौरक्षा दल के दो सदस्यों की जमकर पिटाई कर दी थी।
पुलिस को चाहिये था कथित गोरक्षको में खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाती उल्टा ही पुलिस ने पांच नामजद व 25 अन्य लोगों के खिलाफ हत्त्या का प्रयास करने साथी अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जबकि ग्रामीणों ने भी फिरोजपुर झिरका पुलिस को शिकायत दी, पुलिस ने नामजद की बजाए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। जिसमें गौ रक्षा दल या किसी हिंदू संगठन आदि का नाम नहीं बताया जा रहा है। इतना ही नही उसी दिन जयसिंहपुर गांव के कुछ लोगों की दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेस वे पर कथित गौरक्षा दल से जुड़े लोगों ने पिटाई की थी।
पुन्हाना से विधायक मोहम्मद इलयास व कमेठी के सदस्य उमर मोहम्मद पाडला का कहना है कि रवा बघोला के खिलाफ पुलिस ने जो गंभीर धाराएं जोड़ी है और नाजायज लोगों के नाम शामिल किए गए हैं, इनको हटाया जाए। साथ ही गौहत्या पूरी तरह से इलाके में बंद की जाए ताकि क्षेत्र का नाम बदनाम ना हो। साथ ही यह भी कहा गया कि अगर इस तरह की कार्रवाई भविष्य में की गई तो इलाके का अमन – चैन खराब हो सकता है।
दूरदराज से आकर गौरक्षा के नाम पर किसी को इस इलाके में गुंडागर्दी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वही एसपी वरुण सिंगला ने कमेटी के सदस्यों को भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। साथ ही इस तरह की घटना आगे न दोहराई जाए इसके लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।
No Comment.