Khabarhaq

मोहम्मद पुर गांव के स्कूल के सभी अध्यापकों के तबादला से ग्रामीणों में रोष  -जड़ा स्कूल के गेट पर ताला

Advertisement

स्कूल के सभी अध्यापकों के तबादला ग्रामीणों में रोष ,जड़ा स्कूल के गेट पर ताला
यूनुस अलवी
पिनगवां/पुन्हाना/मेवात
हरियाणा सरकार ने शिक्षा विभाग में अध्यापकों की तबादला प्रक्रिया अगस्त 2022 में चालू कर रखी है, जिसका चौतरफा विरोध हो रहा है, अध्यापकों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी इसके प्रति पूरा रोष है क्योंकि सरकार की इस ट्रांसफर नीति से मिडिल विद्यालय लगभग अध्यापक रहित होने की कगार पर हैं।
  नूंह जिला के खंड पिनगवां के राजकीय मिडिल स्कूल मोहम्मदपुर गांव से सभी 4 अध्यापकों का तबादला कर स्कूल से सभी पद खत्म करने से नाराज ग्रामीणों और बच्चों ने सोमवार को स्कूल पर ताला जड़कर  स्कूल के गेट पर धरने पर बैठ गए। इस मौके पर सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ बच्चों और ग्रामीणों में काफी रोष नजर आया। उसके बाद स्कूल अध्यापक और उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने ताला खोल दिया।
  गांव मोहम्मदपुर निवासी ने राशिद खान और बलेस रानी ने बताया कि उन्हें अध्यापकों के तबादले से कोई नाराजगी नहीं है बल्कि सरकार अगर उनके स्कूल से अध्यापकों का तबादला करती है तो उनकी जगह दूसरे अध्यापक भेजे जाए। लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है। जिससे उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उनके स्कूल में जल्द से जल्द अध्यापकों को भेजा जाए या फिर जो मौजूद अध्यापक हैं उनके तबादले को रोका जाए। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी स्कूलों में गरीब लोगों के बच्चे ही पढ़ते हैं। जब स्कूल बंद हो जाएंगे तो गरीब अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में नहीं पढ़ा सकेंगे, इसलिए सरकार को चाहिए कि सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा खाली पड़े पदों को भरा जाए जिससे गरीब लोग भी अपने बच्चों की पढ़ाई जारी रख सकें।
 वही स्कूल की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा नीतू और लता ने बताया कि उनके स्कूल में पहले ही अध्यापकों की कमी है अगर उनके अध्यापक चले जाएंगे तो उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी। जब अध्यापक नहीं होंगे तो वह पढ़ाई कैसे पढ़ कर पाएंगी। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनके स्कूल से अध्यापकों का तबादला न किया जाए जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो।
   स्कूल के अध्यापक मुबारक हुसैन ने बताया कि उनके मिडिल स्कूल में 176 बच्चे हैं जिनके लिए 6 पोस्ट स्वीकृत हैं जिनकी जगह 4 अध्यापक कार्यरत है, चारों अध्यापकों का सरकार की नीति के अनुसार तबादला हो गया है। जबकि स्कूल में कोई दूसरा अध्यापक की नियुक्ति नहीं की गई है। स्कूल में अध्यापक के पदों को सरकार ने खत्म करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा मिडिल स्कूल में 444 बच्चे हैं जिनके लिए 11 अध्यापक और एक हेड मास्टर की पोस्ट है जिनकी जगह पर एक भी नियमित अध्यापक नहीं है। मात्र 3 अतिथि अध्यापक बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं।
क्या कहते है अधिकारी
पुन्हाना के खंड शिक्षा अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि  मोहम्मदपुर गांव के मिडिल स्कूल में 4 अध्यापकों का तबादला हुआ है लेकिन अभी तक अध्यापक स्कूल में ही है उनको रिलीव नही किया गया है। ग्रामीणों को लगता है कि यहां कोई अध्यापक नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल से पद खत्म करने की बात है तो इस बारे में उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी स्कूल में कोई पद खत्म नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चे और ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए स्कूल पर ताला जड़ दिया था जिनको समझा-बुझाकर खुलवा दिया गया है।
—-
https://youtu.be/LS8DD8Ujq3Q
फ़ोटो- पिनगवां खण्ड के मोहम्मदपुर गांव के मिडिल स्कूल पर ताला लगाकर धरने पर बैठे ग्रामीण
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website