Khabarhaq

चर्चित आसिफ खेड़ा खलीलपुर मर्डर का 25 हज़ार का मुख्य इनामी बदमाश विरेन्द्र उर्फ अडवाणी साथी भाटी सहित गिरफ्तार -एसटीएफ पलवल टीम ने किया गिरफ्तार

Advertisement

चर्चित आसिफ खेड़ा खलीलपुर मर्डर का 25 हज़ार का मुख्य इनामी बदमाश विरेन्द्र उर्फ अडवाणी साथी भाटी सहित गिरफ्तार
-एसटीएफ पलवल टीम ने किया गिरफ्तार

यूनुस अलवी
पलवल

मई 2021 मे नूंह जिला के बहु चर्चित आसिफ हत्या के मुख्य आरोपी एवम 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश विरेन्द्र उर्फ अडवाणी पुत्र रणबीर निवासी गाँव खेडा खलीलपुर थाना रोजका मेव जिला नुँह तथा 10 हजार रुपये के प्रस्तावित ईनामी आरोपी फिरे भाटी पुत्र जय सिँह निवासी साकीपुर जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश को एसटीएफ पलवल पुलिस ने हरिओम कुंज सोहना जिला गुरुग्राम से काबू करने मे सफलता हासिल की है।
जयबीर सिंह राठी एस.टी.एफ. पलवल व महेश कुमार HPS उप पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ पलवल के दिशा-निर्देशानुसार निरीक्षक चन्द्रभान इंचार्ज एस.टी.एफ यूनिट पलवल की टीम ने एस टी एफ युनिट गुरुग्राम की मदद से दिनांक 28.08.2022 को गांव खेडा खलील पुर निवासी आसिफ उर्फ सद्दु पुत्र जाकिर निवासी गाँव खेडा खलील पुर जिला नुँह की हत्या मे पिछले एक साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के ईनामी आरोपी विरेन्द्र उर्फ अडवाणी पुत्र रणबीर निवासी गाँव खेडा खलील पुर थाना रोजका मेव जिला नुँह तथा 10 हजार रुपये के प्रस्तावित ईनामी आरोपी फिरे भाटी पुत्र जय सिँह निवासी साकीपुर जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश हाल हरिओम कुंज सोहना को काबु किया है।

जयबीर सिंह राठी एस.टी.एफ. पलवल ने बताया कि अपने साथियो के साथ मिलकर आपसी रंजिश के चलते अपने ही गाँव के आसिफ उर्फ सद्दु पुत्र जाकिर का अपहरण कर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी थी । अभियोग न0 72 दिनाँक 17.05.2021 धाराधीन 148,149,341,323,364,302,216,120B IPC थाना रोजका मेव जिला नुँह मे हत्या के मुख्य आरोपी विरेन्द्र उर्फ अडवाणी जिसपर 25 हजार का ईनाम घोषित किया हुआ है व फिरे भाटी पुत्र जय सिँह निवासी साकीपुर जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश हाल हरिओम कुंज सोहना पर 10 हजार का ईनाम प्रस्तावित किया हुआ है । आरोपी विरेन्द्र उर्फ अडवाणी व फिरे भाटी पुत्र जय सिँह पर पहले भी लडाई झगडे व मारपीट के कई मामले दर्ज है । आरोपी विरेन्द्र उर्फ अडवाणी व फिरे भाटी पुत्र जय सिँह को काबू करके आगामी कार्यवाही हेतु थाना रोजका मेव व अपराध शाखा नुँह की टीम के हवाले किया गया
आऱोपी विरेन्द्र उर्फ अडवाणी पर दर्ज अभियोगों का विवरण-
1. मु. नं. 147/16 धारा 148,149,323,325,341,506 IPC थाना रोजका मेव जिला मेवात ।
2. मु. नं. 117/17 धारा 148,149,323,506 IPC थाना सिटि सोहना जिला गुडगाँव ।
3. मु. नं. 72/2021 धारा 148,149,341,323,364,302,216,120B IPC थाना रोजका मेव जिला मेवात
आरोपी फिरे भाटी पर दर्ज अभियोगो का विवरण –
1. मु. नं. 338/18 धारा 61-1-14 आबकारी अधिनियम थाना सिटि सोहना जिला गुडगाँव ।
2. मु. नं. 172/20 धारा 61-1-14 आबकारी अधिनियम थाना सिटि सोहना जिला गुडगाँव ।
3. मु. नं. 287/20 धारा 323,34,506 IPC थाना सिटि सोहना जिला गुडगाँव ।
4 मु. नं. 72/2021 धारा 148,149,341,323,364,302,216,120B IPC थाना रोजका मेव जिला मेवात
5 मु.न. 479/10 धारा 394 IPC थाना गुलावटी जिला बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश ।
उन्होंने बताया कि आरोपियो को काबु करने मे टीम के सदस्य उपनिरिक्षक सुनिल कमार, सहायक उपनिरिक्षक राज सिँह, सहायक उपनिरिक्षक अशोक कुमार, सहायक उपनिरिक्षक नरेश कुमार, सहायक उपनिरिक्षक जोगेन्द्र सिँह, सिपाही नीरज कुमार व सिपाही प्रमोद कुमार की मुख्य भूमिका रही है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website