Khabarhaq

नूंह ज़िला की 25 जिला परिषद वार्डो पर JJP पार्टी से 100 अधिक सम्भावित उम्मीदवारों ने किया आवेदन* *प्रदेश चुनाव 11 सदस्य समिति की बैठक*

Advertisement

*नूंह ज़िला की 25 जिला परिषद वार्डो पर JJP पार्टी से 100 अधिक सम्भावित उम्मीदवारों ने किया आवेदन*

*प्रदेश चुनाव 11 सदस्य समिति की बैठक*

*मेवात जेजेपी प्रभारियों ने मीटिंग कर लिए जिला परिषद के संभावित उम्मीदवारों की तलाश*


*यूनुस अलवी*
*मेवात-हरियाणा*

हरियाणा पंचायती राज चुनाव को लेकर जजपा आलाकमान द्वारा बनाए गए हल्का पुन्हाना व नुहं के प्रभारी पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद,राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चौधरी बदरुद्दीन एवं प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरया तथा फिरोजपुर झिरका के प्रभारी एडवोकेट जावेद खान ने रविवार जिला परिषद चुनावों को लेकर घोषित की गई जिलास्तरीय कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की।जिसमें जेजेपी जिला अध्यक्ष इकबाल जैलदार भी मौजूद रहे।यह मीटिंग बडकली पर की गई।जिसमें आगामी पंचायत चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया। ।


जन नायक जनता पार्टी की टिकट पर ज़िला परिषद का चुनाव लड़ने वाले सम्भावित प्रतियाशियों की तलाश को लेकर रविवार को कमेटी के सदस्यों की बड़कली चौक पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व डिप्टी स्पीकर आज़ाद मोहम्मद, जजपा ज़िला अध्यक्ष इक़बाल जेलदार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चोधरी बदरुद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता योगेश शर्मा हिलालपुरिया, एडवोकेट जावेद खान, ज़िला प्रवक्ता राहुल जैन, अमन अहमद, नासिर हुसैन अड़बर सहित काफी जजपा नेता मौजूद रहे।


जजपा के जिला अध्यक्ष इक़बाल जेलदार ने बताया कि जजपा आला कमान ने फ़िरोज़पुर झिरका विधानसभा का एडवोकेट जावेद खान काटपुरी और नूंह व पुन्हाना विधानसभा का बदरुद्दीन, योगेश शर्मा और पूर्व डिप्टी स्पीकर आज़ाद मोहम्मद को जिला परिषद का सिम्बल पर चुनाव लड़ने वाले सम्भावित उम्मीदवारो की तलाश के लिए प्रभारी नियुक्त किया था। आज सभी प्रभारियों की की मीटिंग आयोजित की गई। नूंह ज़िला के 25 जिला परिषद वार्डो से 100 से अधिक सम्भावित उम्मीदवारों के नाम आये है। जिनकी सूची पार्टी के आला कमान के पास भेज दी जाएगी।


फ़िरोज़पुर झिरका प्रभारी जावेद खान और प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया ने बताया कि पंचायती राज चुनाव को लेकर जजपा आलाकमान द्वारा नूंह ज़िले के सभी जिला परिषद वार्डो के लिए गठित नेताओं और प्रभारियों की आज संयुक्त बैठक हुई। उन्होंने बताया कि मेवात जिला परिषद की 25 सीटों पर 100 से अधिक इच्छुक उम्मीदवारों के नाम आए हैं।इसके अतिरिक्त और भी लोग संपर्क में है। पार्टी द्वारा एक परफॉर्मा भी चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बनाया गया है ।पार्टी की नीतियों से सहमत व जिला परिषद चुनाव लड़ने के इच्छुक नये उम्मीदवार भी अपना नाम 11 सदस्य चुनाव कमेटी को दे सकते हैं।सभी संभावित उम्मीदवारों के नाम जल्द ही पार्टी प्रदेश कार्यालय में भेज दिए जाएंगे। गठबंधन में या सिंबल पर लड़ने का अतिंम निर्णय भी पार्टी हाईकमान ही लेगी।

जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि जेजेपी पार्टी के आला नेताओं के निर्देश पर प्रदेश चुनाव कमेटी के मेंबर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सी बांगड़ द्वारा जिला मेवात में 11 सदस्य चुनाव कमेटी का गठन किया गया है।इस पंचायत चुनाव के लिए बनाई गई 11 सदस्य स्पेशल कमेटी में जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार,पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन,जेजेपी प्रवक्ता योगेश शर्मा,पूर्व प्रत्याशी अमन अहमद,पूर्व प्रत्याशी तैयब हुसैन घासेडिया,जेजेपी नेता एडवोकेट जावेद खान ,जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,महिला प्रधान मुमताज खान,युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद व प्रधान पंचायत प्रकोष्ठ को शामिल किया गया है। जोकि आगामी चुनाव में उम्मीदवारों के नाम की अनुशंसा करेगी। बडकली चौक पर की गई मीटिंग में उपरोक्त नेताओं सहित युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन,मिहिराब खान,जेजेपी नेता आस मोहम्मद,अख्तर खान,जान मोहम्मद,पूर्व पार्षद यूनिस अल्वी,पार्षद बिलाल,उमेश गुर्जर,युवा प्रदेश महासचिव लुकमान खान,पूर्व हल्का प्रधान समसुद्दीन गूमल,आरिफ खान तेड,युवा प्रदेश सचिव मुनफैद खान,एडवोकेट सहरून खान मुढैता,राजूद्दीन जंग,अब्दुल गफ्फार,साहिब खानपुर सहित अनेक पदाधिकारी व समर्थक उपस्थित रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website