-मेवात के बच्चे नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे है, मेवात पुलिस ने एक नाबालिग बच्चे को 417 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी बाजारी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। एन्टी नारकोटिक सैल तावडू टीम ने नाबालिग को, 417 ग्राम हेरोईन व मोटरसाईकिल गिरफ्तार कर कानूनी करवाई शुरू कर दी है।
नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला के नेतृत्व में जिला को नशा मुक्त बनाने के लिये चलाया जा रहा है। अब तक पुलिस काफी नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चर्स, हीरोइन, गांजा सहित भारी मात्रा में नशा की चीजें बरामद कर चुकी है। इतना ही नही एसपी ने नूंह ज़िला में नशा के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के लिए एन्टी नारकोटिक सैल तावडू में गठित की हुई है। जिसकी जिम्मेदारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु को सौंपी हुई है।
नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने ब्रहस्पतिवार को आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान बताया की 01 सितम्बर को उप-निरीक्षक पवन कुमार एन्टी नारकोटिक सैल तावडू अपनी टीम के साथ गस्त पर सोहना टी-प्वाईंट तावडू मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिग अपनी मोटरसाईकिल यामहा R15 पर नशीला पदार्थ हेरोईन कि सप्लाई करता है । जो रात्रि के समय निर्माणधीन हुड्डा ग्राउंड तावडू में सड़क पर अपनी मोटरसाईकिल पर नशीला पदार्थ हेरोईन लेकर बेचने की फिराक में मोटरसाईकिल सहित खड़ा है । जिस सूचना पर टीम के द्वारा दबिश देकर मौका से 01 एक नाबालिग को मोटरसाईकिल यामहा R15 सहित काबू किया । नाबालिग की तलाशी ली तो उसकी पैन्ट की जेब से सफेद पोलिथीन में 417 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन बरामद हुआ, जिसकी बाज़ारी कीमत करीब 40 लाख रुपये है। थाना शहर तावडू में आरोपी नाबालिग के खिलाफ एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की गई है।
एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है और नशा तस्करी का अवैध धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा तथा नशा तस्करों की सूचना एन्टी नारकोटिक सैल तावडू के मोबाइल न0 8930900297 व पुलिस अधीक्षक नूंह के मो0न0 8930900220 सूचना दे सकते है और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।
No Comment.