Khabarhaq

रोजका मेव फाइरिंग मामले, मुटभेड़ के बाद मुख्य आरोपी ईसा सहित दो गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

Advertisement

रोजका मेव फाइरिंग मामले, मुटभेड़ के बाद मुख्य आरोपी ईसा सहित दो गिरफ्तार
-एक मुख्य आरोपी से पिस्टल और कारतूस बरामद

-मुख्य आरोपी ईसा पर को दो दिन व दूसरे आरोपी की 3 दिन के रिमांड पर लिया।

फ़ोटो- पुलिस के हिरासत में फायरिंग के दोनों आरोपी, साथ पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला

यूनुस अलवी

मेवात/हरियाणा

बुधवार को नूंह जिला के आईएमटी रोजका मेव में अवैध वसूली को लेकर कुछ बदमाशों द्वारा फायरिंग कर कई लोगो को घायल करने के मामले में नूह अपराध शाखा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनकी अपराध कुंडली खंगालने में जुट गई है। यह जानकारी मेवात पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला पुलिस ने बताया कि बुधवार को थाना रोजकामेव के अंतर्गत आई0एम0टी0 इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में मिन्नू निवासी कवंरसिका व अकरम निवासी पाटुका तावडू ज़िला नूंह पर जान से मारने कि नियत से गोली चलाने के मामले में पुलिस ने हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तावडू अपराध शाखा और नूंह अपराध शाखा की अगुवाई में दो टीमें गठित की थी। एसपी ने बताया कि सहायक उप-निरीक्षक राजेश कुमार अपनी टीम के साथ मोस्ट वान्टेड व पी0ओ0 की तलाश में बस अड्डा पिनगवां पर मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा न0 182/2022 थाना रोजकामेव में वांछित आरोपी ईसा पुत्र नब्बा निवासी घासेडा थाना सदर नूंह इस समय तेड़ गांव में छिपा हुआ है जो कुछ ही देर गांव तेड से अपनी कार i-20 सफेद बिना नम्बर में गिरफ्तारी से बचने के लिये पिनगवां होता हुआ राजस्थान जायेगा।


रोजका मेव वे पिनगवां, मुठभेड़ में किसने चलाई गोलीया देखें
रिपोर्ट यूनुस अलवी

जिस सूचना पर श्मशान घाट पिनगवां के गेट के सामने रहपुआ रोड़ पर नाकाबंदी शुरु कर दी। सांय करीब 7.00 बजे आरोपी ईसा i-20 कार सफेद बिना नम्बर के बहुत तेज रफ्तार में गांव रहपुआ की तरफ से आ रहा था, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की आरोपी ने नाके पर मौजूद पुलिस की सरकारी गाडी में सीधी टक्कर मार दी। जब टीम के सदस्यों ने गाडी के चालक को काबू करने की कोशिश की तो गाडी चालक ने गाडी से बाहर निकलकर अपने हाथ में ली हुई पिस्टल से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से सीधा फायर किया। पुलिस ने पिस्टल सहित मुख्य आरोपी ईसा पुत्र नब्बा निवासी घासेडा थाना सदर नूंह को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपी ईसा के खिलाफ थाना पिनगवां में जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। इसके अलावा आरोपी ने अपनी i20 कार की टक्कर से पिनगवां में राहगीरों को घायल कर दिया उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।

एसपी ने बताया कि फाइरिंग मामले में दूसरे आरोपी पदम सिंह पुत्र शेरसिंह निवासी जैनदापुर को निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु अपराध जांच शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने गांव जैन्दापुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके और अधिक गहनता से पूछताछ के लिये 03 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website