मेवात के इन संभावित 81 गावो में से चुने जाएंगे 27 BCA के सरपंच, देखे पूरी लिस्ट
यूनुस अलवी
मेवात
हरियाणा सरकार द्वारा इस बार पंचायत राज में जिला परिषद और सरपंच पद के लिए 8 फीसदी आरक्षण दिया है वही पंच और ब्लॉक समिति सदस्यों के लिए ब्लॉक में बीसीए की कुल आबादी का 0.5 फीसदी आरक्षण दिया गया है। इस तरह नूंह ज़िला में बीसीए के दो ज़िला परिषद, 13 पंचायत समिति सदस्य और 27 सरपंच चुने जाने है। ज़िला परिषद, पंचायत समिति और सरपंच पद का नूंह में और इंद्री खण्डों का ड्रा 28 सितंबर को तथा पुन्हाना और पिनगवां खण्डों का ड्रा 29 सितंबर को पुन्हाना में निकाला जाएगा। नूंह जिला के खंड पुन्हाना, पिनगवां, नगीना, फ़िरोज़पुर झिरका और नूह खण्डों की नीचे दी गई ग्राम पंचायतो में से BCA सरपंच का ड्रा पर्ची के द्वारा निकाला जाएगा। ये वो पंचायत है जिनमे सबसे ज्यादा बीसीए की जनसंख्या है।
—
नूहं जिले के इन 81 गांवों से चुने जा सकते है बीसीए के 27 सरपंच। देखे पूरी रिपोर्ट।
—
पिनगवां खण्ड में 9 पंचायतों में 3 और अन्य सभी खण्डों की 12-12 पंचायतो में 4-4 पर्ची निकाली जाएगी। जिनका नाम आएगा उनमे बीसीए का सरपंच चुना जाएगा।
ये से संभावित ग्राम पंचायत
आपको बता दे कि *खंड फिरोजपुर झिरका में BCA सरपंच पद के लिए आरक्षित की जाने वाली 4 सीटों का इन 12 पंचायतों मे ड्रा निकाला जाएगा। जिनमे 1-ग्राम पंचायत रवा में 32%*
*2-ग्राम पंचायत अहमदबास में 25.16%*
*3-ग्राम पंचायत खेड़ा खुर्द में 25.05%*
*4-ग्राम पंचायत माहोली में 24.57%*
*5-ग्राम पंचायत रीगढ़ में 21.85%*
*6-ग्राम पंचायत हमजापुर में 21.77%*
*7-ग्राम पंचायत पाडला शाहपुरी में 17.61%*
*8-ग्राम पंचायत शेखपुर में 17.56%*
*9-ग्राम पंचायत अखनाका में 17.02%*
*10-ग्राम पंचायत सायमीर बास में 16.75%*
*11-ग्राम पंचायत भाकडोजी में 15.97%*
*12-ग्राम पंचायत बाईखेड़ा में 15.63%*सबसे ज्यादा बीसीए की जनसंख्या है वही
—
—
*खंड पुनहाना में BCA सरपंच पद के लिए आरक्षित की जाने वाली 4 सीटों का इन 12 पंचायतों मे ड्रा निकाला जाएगा। जिनमे 1-ग्राम पंचायत जाडोली में 44.90%*
*2-ग्राम पंचायत इंदाना में 22.33%*
*3-ग्राम पंचायत खेड़ा हथन गांव में 21.00%*
*4-ग्राम पंचायत शमशाबाद में 18.64%*
*5-ग्राम पंचायत हाजीपुर में 17.20%*
*6-ग्राम पंचायत अमीनाबाद में 16=40%*
*7-ग्राम पंचायत सुनेहडा में 15.39%*
*8-ग्राम पंचायत जमालगढ़ में 13.96%*
*9-ग्राम पंचायत सिहरी सिंघल हेड़ी में 13.96%*
*10-ग्राम पंचायत बढ़ा में 9.74%*
*11-ग्राम पंचायत नेहेदा में 9.30%*
*12-ग्राम पंचायत लहरवाडी में 8.52%*–सबसे ज्यादा बीसीए की जनसंख्या है।
—
—-
इसके अलावा खंड पिनगवा़ में BCA सरपंच पद के लिए आरक्षित की जाने वाली 3 सीटों का इन 9 पंचायतों मे ड्रा निकाला जाएगा। जिनमे मुख्य रूप से*1-ग्राम पंचायत शाह चौखा में 87.52%*
*2-ग्राम पंचायत पिनगवा में 40.74%*
*3-ग्राम पंचायत शहजादपुर में 40.55%*
*4-ग्राम पंचायत पापड़ा में 39.80%*
*5-ग्राम पंचायत खेड़लीकलां में 32.67%*
*6-ग्राम पंचायत फिरोजपुर मेव में 30.31%*
*7-ग्राम पंचायत बाजिदपुर में 26.86%*
*8-ग्राम पंचायत रनियाला पटाकपुर में 24.66%*
*9-ग्राम पंचायत खानपुरघाटी में 21.42%*सबसे ज्यादा बीसीए की जनसंख्या वाली पंचायत है। वही
*खंड नगीना में BCA सरपंच पद के लिए आरक्षित की जाने वाली 4 सीटों का इन 12 पंचायतों मे ड्रा निकाला जाएगा।
जिनमे
*1-ग्राम पंचायत सांठावाडी में 34.66%*
*2-ग्राम पंचायत मांडीखेड़ा में 24.80%*
*3-ग्राम पंचायत नगीना में 22.68%*
*4-ग्राम पंचायत मोहम्म्दनगर में 21.16%*
*5-ग्राम पंचायत गडूरी में 20.65%*
*6-ग्राम पंचायत कंसाली में 19.83%*
*7-ग्राम पंचायत बुखाराका में 18.74%*
*8-ग्राम पंचायत मूलथान में 18.66%*
*9-ग्राम पंचायत बनारसी में 18.50%*
*10-ग्राम पंचायत रानिका में 18.10%*
*11-ग्राम पंचायत बलई में 17.37%*
*12-ग्राम पंचायत गुमटबिहारी में 16.90%*सबसे ज्यादा बीसीए की जनसंख्या है
—
—
वही *नूह खंड में BCA सरपंच पद के लिए आरक्षित की जाने वाली 4 सीटों का इन 12 पंचायतों मे ड्रा निकाला जाएगा। जिनमे 1- गुण्डबास में 57.97%
2- टेरकपुर में 56.27%
3- बीवा में 40.00%
4- नलहड़ में 34.89%
5-बीरसीका में 34.74%
6- नगली में 27.09%
7- भापावली में 28.75%
8- मरोड़ा में 26.91%
9- बाई में 25.59%
10- पल्ला में 21.60%
11- मालब में 19.87%
12- संगैल में 19.72%**सबसे ज्यादा बीसीए की जनसंख्या है
नॉट अभी पंचायत विभाग द्वारा फाइनल जनसंख्या की रिपोर्ट का इंतजार है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 1,471
No Comment.