Khabarhaq

नूंह ज़िला के 7 खण्डों में सबसे अधिक BCA जनसंख्या वाली 81 पंचायत, जिनमे से BCA के सरपंचों का ड्रा निकाला जाएगा

Advertisement

-नूंह ज़िला के 7 खण्डों में सबसे अधिक BCA जनसंख्या वाली 81 पंचायत, जिनमे से BCA के सरपंचों का ड्रा निकाला जाएगा

-81 बीसीए की सबसे अधिक जनसंख्या वाली पंचातयों से 27 बीसीए के सरपंचों के लिए होगा ड्ररा
-नूंह, तावडू, फिरोजपुर झिरका, नगीना, इंडरी, पुन्हाना में 4-4 और पिनगवां में 3 बीसीए के सरपंच चुने जायेगें।

यूनुस अलवी
मेवात-हरयाणा

हरियाणा सरकार द्वारा इस बार पंचायत राज में संसोधन कर जिला परिषद और सरपंच पद के लिए 8 फीसदी आरक्षण दिया है वही पंच और ब्लॉक समिति सदस्यों के लिए ब्लॉक में बीसीए की कुल आबादी का 0.5 फीसदी आरक्षण दिया गया है। इस तरह नूंह जिला में बीसीए के दो जिला पार्षद, 13 पंचायत समिति सदस्य और 27 सरपंच चुने जाने है। जिला परिषद, पंचायत समिति और सरपंच पद का नूंह व इंद्री खण्डों का ड्रा 28 सितंबर नूंह में व पुन्हाना, पिनगवां, नगीना, फिरोजपुर झिरका खण्डों का ड्रा 29 सितंबर को निकाला जाएगा। नये नियम के अनुसार पिनगवां खण्ड में 9 पंचायतों में 3 और अन्य सभी खण्डों की सबसे अधिक बीसीए आबादी वाली 12-12 पंचायतों में 4-4 पर्ची निकाली जाएगी। जिनका नाम ड्रा में आएगा उनमें बीसीए के सरपंच चुनाव लड़ सकेंगें।


’खंड फिरोजपुर झिरका में सबसे अधिक पिछडी जाती ए की आबादी वाली पंचायत


-ग्राम पंचायत रवा में 32 फीसदी
-ग्राम पंचायत अहमदबास में 25.16 फीसदी
-ग्राम पंचायत खेड़ा खुर्द में 25.05 फीसदी
-ग्राम पंचायत माहोली में 24.57 फीसदी
-ग्राम पंचायत रीगढ़ में 21.85 फीसदी
-ग्राम पंचायत हमजापुर में 21.77 फीसदी
-ग्राम पंचायत पाडला शाहपुरी में 17.61 फीसदी
-ग्राम पंचायत शेखपुर में 17.56 फीसदी
-ग्राम पंचायत अखनाका में 17.02 फीसदी
-ग्राम पंचायत सायमीर बास में 16.75 फीसदी
-ग्राम पंचायत भाकडोजी में 15.97 फीसदी
-ग्राम पंचायत बाईखेड़ा में 15.63 फीसदी

’खंड पुनहाना में सबसे अधिक पिछडी जाती ए की आबादी वाली पंचायत


-ग्राम पंचायत जाडोली में 44.90 फीसदी
-ग्राम पंचायत इंदाना में 22.33 फीसदी
-ग्राम पंचायत खेड़ा हथन गांव में 21.00 फीसदी
-ग्राम पंचायत शमशाबाद में 18.64 फीसदी
-ग्राम पंचायत हाजीपुर में 17.20 फीसदी
-ग्राम पंचायत अमीनाबाद में 16.40 फीसदी
-ग्राम पंचायत सुनेहडा में 15.39 फीसदी
-ग्राम पंचायत जमालगढ़ में 13.96 फीसदी
-ग्राम पंचायत सिहरी सिंघल हेड़ी में 13.96 फीसदी
-ग्राम पंचायत बढ़ा में 9.74 फीसदी
-ग्राम पंचायत नेहेदा में 9.30 फीसदी
-ग्राम पंचायत लहरवाडी में 8.52 फीसदी

खंड पिनगवा में सबसे अधिक पिछडी जाती ए की आबादी वाली पंचायत


-ग्राम पंचायत शाह चैखा में 87.52 फीसदी
-ग्राम पंचायत पिनगवा में 40.74 फीसदी
-ग्राम पंचायत शहजादपुर में 40.55 फीसदी
-ग्राम पंचायत पापड़ा में 39.80 फीसदी
-ग्राम पंचायत खेड़लीकलां में 32.67 फीसदी
-ग्राम पंचायत फिरोजपुर मेव में 30.31 फीसदी
-ग्राम पंचायत बाजिदपुर में 26.86 फीसदी
-ग्राम पंचायत रनियाला पटाकपुर में 24.66 फीसदी
-ग्राम पंचायत खानपुरघाटी में 21.42 फीसदी

 


खंड नगीना में सबसे अधिक पिछडी जाती ए की आबादी वाली पंचायत

-ग्राम पंचायत सांठावाडी में 34.66 फीसदी
-ग्राम पंचायत मांडीखेड़ा में 24.80 फीसदी
-ग्राम पंचायत नगीना में 22.68 फीसदी
-ग्राम पंचायत मोहम्म्दनगर में 21.16 फीसदी
-ग्राम पंचायत गडूरी में 20.65 फीसदी
-ग्राम पंचायत कंसाली में 19.83 फीसदी
-ग्राम पंचायत बुखाराका में 18.74 फीसदी
-ग्राम पंचायत मूलथान में 18.66 फीसदी
-ग्राम पंचायत बनारसी में 18.50 फीसदी
-ग्राम पंचायत रानिका में 18.10 फीसदी
-ग्राम पंचायत बलई में 17.37 फीसदी
-ग्राम पंचायत गुमटबिहारी में 16.90 फीसदी

नूह खंड में सबसे अधिक पिछडी जाती ए की आबादी वाली पंचायत


-गुण्डबास में 57.97 फीसदी
-टेरकपुर में 56.27 फीसदी
-बीवा में 40.00 फीसदी
-नलहड़ में 34.89 फीसदी
-बीरसीका में 34.74 फीसदी
-नंगली में 27.09 फीसदी
-भापावली में 28.75 फीसदी
-मरोड़ा में 26.91 फीसदी
-बाई में 25.59 फीसदी
-पल्ला मे 21.60 फीसदी
-मालब में 19.87 फीसदी
-संगैल में 19.72 फीसदी


*खंड ताऊडू की 12 पंचायत जिनमे सबसे ज्यादा बीसीए/BCA कैटेगरी की जन संख्या है।


-ग्राम पंचायत सबरस 26.44%
-ग्राम पंचायत *जफराबाद 26.43*
-ग्राम पंचायत निजामपुर 25.85%*
-ग्राम पंचायत सेवका 24.26% *
-ग्राम पंचायत खोरी कलाँ 19.99%*
-ग्राम पंचायत मुन्डारका 19.59*
*-ग्राम पचाँयत सूँध 16.36%*
– ग्राम पंचायत रेहरी 15.32%*
-ग्राम पचाँयत धुलावट 13.48%***
-ग्राम पंचायत ढिडारा 12.44%
-ग्राम पंचायत बुराका ताऊडू 12.07 %
-ग्राम पंचायत खरखरी 11.36%

*खंड ईडँरी की 12 पंचायत जिनमे सबसे ज्यादा बीसीए/BCA कैटेगरी की जन संख्या है।

-ग्राम पंचायत -कुकुबगढ 47.65%***
-हिरमथला 38.10%
-महरोला 35.5 %
-खेरी ककँर 33.57
-राहुका 32.12%
-बसई24.65%
-उलेटा 24.54%
-इंडरी 24.25%
-बाजडका 23.62%
-छछेडा 22.68%
-जयसिंग पुर 22.54%
-गजरपुर 19.03%

 

Note–ये डेटा यूनुस अलवी ने उसमान गुजर नगला के सहयोग से तयार की है। लिस्ट में कोई कमी भी हो सकती है। जिसके लिए ख़बरहक़ जिम्मेदार नही है। बाकी असल डाटा 28 और 29 सितंबर को होने वाले ड्रा के दौरान मौजूद रहेगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website