Khabarhaq

आफताब अहमद ने शहीदों को किया याद, स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना 

Advertisement

आफताब अहमद ने शहीदों को किया याद, स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना
यूनुस अलवी
नूंह/हरियाणा
जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर कांग्रेस विधायक दल उप नेता आफताब अहमद ने हरियाणा शहीदी दिवस पर प्रदेश व देश भर के शहीदों को याद करते हुए कहा कि शहीदों की शहादत के कारण ही देश को आजादी मिली और आज लोग खुली हवा में सांस ले रहे हैं। सभी धर्मों के लोगों ने देश के लिए शहादतें व कुर्बानियां दी और आजादी दिलाई। इस दौरान पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने भी शहीदों को याद करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ खिराजे अकीदत पेश की।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि शहीदों की गौरव गाथाएं सदैव अपनी समृद्ध विरासत की याद दिलाएंगी। उन्होंने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करते हुए उनकी कुर्बानी को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।
इस दौरान स्थानीय लोगों की जन समस्याएं विधायक आफताब अहमद ने सुनी और संबंधित अधिकारियों को फोन कर उनके समाधान के लिए निर्दश दिए।
विधायक आफताब अहमद ने प्रदेश सरकार पर शहीदों के अपमान का इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी शहीद हसन खान मेवाती के नाम पर नूंह के नल्लहड में बना मेडिकल कॉलेज आज सरकार के पक्षपातपूर्ण रवैए के कारण खुद बीमार चल रहा है। ये दर्शाता है कि प्रदेश सरकार शहीदों की शहादत का सम्मान नहीं करती है।

विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता विधायक चोधरी आफ़ताब अहमद ने शहीदों की कुर्बानी को किया याद

आफताब अहमद ने कहा कि मेवात सहित पूरा प्रदेश बारिश के कारण लबालब भर गया, भाजपा सरकार के कुशासन के कारण मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल पा रही हैं। नूंह, पुन्हाना,  फिरोजपपुर झिरका,  तावडू,  हथीन सहित सभी शहरों का पानी निकासी न होने के कारण बुरा हाल है। गुड़गांव जैसे शहर भी तालाब बन गए हैं, ये साबित करता है कि भाजपा जजपा सरकार पूरी तरह विफल हो गई है। आफताब अहमद ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गुड़गांव अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए नूंह के मालब, घासेडा, कंवरसिका, भादस और सोहना में अत्याधिक टूट गया है, जिसे जल्द से जल्द मरम्मत किया जाए ताकि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटनाओं से बचा जाए और यातायात बाधित ना हो।
आफताब अहमद ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बारिश हो रही है लेकिन सरकार बाजरा जैसी फसल की सरकारी खरीद को लेट कर कर किसानों का नुकसान कर रही है, जिस कारण किसान औने पौने दामों पर बिचौलियों को फसल बेचने पर विवश है, इस मामले को उन्होंने बीते सप्ताह भी संबंधित विभाग के समक्ष उठाया भी था।  किसानों की आय 2022 तक दौगुनी करने का वायदा करने वाले भाजपाई सरकार ने किसान की लागत दौगुनी से अधिक कर दी है। आफताब अहमद ने जलभराव के कारण खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी कराने की मांग करते हुए कहा कि सरकार किसानों को उचित मुआवज़ा दे और  पिछले लंबित पडे मुआवजों को भी दे। बीते साल भी नूंह जिले की लगभग 30000 एकड खेती जलभराव के कारण बर्बाद हो गई थी, लेकिन सरकार ने ना कोई सबक सिखा और ना किसानों के नुकसान की भरपाई की।
मौके से ही विधायक आफताब अहमद ने जिला उपायुक्त अजय कुमार आईएएस से भारी बारिश के कारण किसानों व आम जन के नुकसान की भरपाई के लिए फोन किया और जल्द आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
आफताब अहमद ने स्कूलों की दयनीय हालत को देखते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मेवात की शिक्षा प्रणाली को खराब कर रही है और तीनों कांग्रेस विधायकों के तमाम प्रयासों के बाद भी पूरे शिक्षक नहीं मिले हैं , कुछ शिक्षक विधान सभा में मामला उठाने व शिक्षा मंत्री,  मुख्यमंत्री से मिलने के बाद मिले थे लेकिन अभी भी हालात संतोषजनक नहीं हैं।
इस दौरान सैंकड़ों गण माननीय स्थानीय लोग मौजूद थे।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website