*ताऊ देवीलाल जी की याद में श्रद्धांजलि समारोह व ब्लड डोनेशन कैंप का रविवार को होगा आयोजन*
*108 किलो लड्डू का भी किया जाएगा वितरण*
*कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे नेता*
*कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह*
यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा
जननायक ताऊ देवीलाल जी के 109वें जन्मदिन के उपलक्ष जेजेपी मेवात द्वारा विभिन्न कार्यक्रम (25सिंत)नूहं में आयोजित किये जाएगें। हरियाणा के निर्माता,किसान-कमेरे वर्ग के हितो की रक्षक,लोकप्रिय नेता पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक ताऊ देवीलाल जी को याद कर पुष्प अर्पित किए जाएंगे। तत्पश्चात सरकारी हॉस्पिटल नूंह में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित होगा। जेजेपी कार्यकारिणी मेवात की शनिवार को हुई जिला स्तरीय मीटिंग में निर्णय लिया गया कि श्रद्धांजलि सभा के पश्चात ताऊ के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन व 108 किलो लड्डू का वितरण किया जाएगा।इसके अलावा किरा गौशाला में 108 किलो गुड़ भी दिया जाएगा।
जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि जेजेपी कार्यालय पर हुई मीटिंग में पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन, जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार,जेजेपी प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया,प्रदेश महासचिव एडवोकेट जावेद खान,वरिष्ठ नेता अमन अहमद,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष नासिर हुसैन, युवा जिला प्रधान वसीम अहमद,हल्का प्रधान आस मोहम्मद,हल्का प्रधान जान मोहम्मद,इनसो उपाध्यक्ष साकिर हुसैन सहित अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम को लेकर बातचीत की गई तथा पदाधिकारियों में जिम्मेदारी बांटी। जिम्मेदारियां निश्चित होने के उपरांत पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने का पूरा आश्वासन दिया।यह भी आग्रह किया गया कि समाज कल्याण हेतु अपना रक्तदान कर ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाएं।
Author: Khabarhaq
Post Views: 682
No Comment.