मुबारिक मलिक बने कांग्रेस ओबीसी के हिमाचल व पंजाब राज्य के प्रभारी
फोटो: मुबारिक मलिक को प्रभारी बनाए जाने का पत्र सौंपते हुए ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव।
यूनुस अलवी
नूंह:
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुबारिक मलिक को कांग्रेस पार्टी द्वारा ओबीसी सेल का राष्ट्रीय संयुक्त कोर्डिनेटर बनाने के उन्हें एक और बडी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने मुबारिक मलिक को पंजाब व हिमाचल राज्य के प्रभारी बनाया है। जिससे क्षेत्र के लोगों के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी खुशी का माहौल है। मुबारिक मलिक सहित कार्यकर्ताओं ने यह पद देने पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी, वेणु गोपाल व ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव का आभार जताया है।
अल्पसंख्यक सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद शिकरावा, युथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, मुबीन तेड, युथ के खंड प्रधान साकिर लाहबास, तोसिफ बिसरू, डा. उस्मान गंगवानी, गुलदीन कुरैशी व नसीम बांधोली ने बताया कि हमारे पुराने साथी व कांग्रेस के सच्चे सिपाही मुबारिक मलिक को उनके द्वारा पार्टी हित में किए गए कार्यों व सच्ची लगन को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा ओबीसी सेल का राष्ट्रीय संयुक्त कोर्डिनेटर बनाने के बाद अब हिमाचल व पंजाब दो राज्य में ओबीसी सेल का प्रभारी बनाया गया है। जिससे मुबारिक मलिक का पार्टी में कद बढने के साथ ही पार्टी को भी काफी फायदा होगा। क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का काफी जनाधार भी बढ़ेगा। वहीं, मुबारिक मलिक ने बताया पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ उसे इस पद से नवाजा है वह इसकी सदैव गरिमा को बनाए रखते पार्टी की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करता रहेगा।
No Comment.