भारी बरसात में भी खराब नही हुआ तुर्की बाजरा
-खेत ने 3 से 5 फीट लम्बी बाजरा की बाल है
-बाजरा की फसल को देखने दूर दराज से किसान पिनगवां पहुंच रहे है
फ़ोटो– खेत मे खड़ा बाजरा की फसल
फ़ोटो बाजरा की बाल लो दिखाते किसान
यूनुस अलवी
मेवात
पूरे भारत मे सुर्खियां बटोर रहे तुर्की के बाजरा पर भारी बरसात का असर नही पड़ा है। किसान को उम्मीद है कि मौसम साफ होने के बाद उनकी फसल अच्छी पक सकेगी। खेत के मालिक तासीम खान के पास सेकड़ो लोग जहा बाजरा की खेरियत पूछ रहे है उससे बाजरा का बीज खरीदने की माग कर रहे है। इतना ही नही आज भी काफी किसान बाजरा को देखने के लिए कस्बा पिनगवां में किसान के पास आ रहे है।
—
https://youtu.be/YPpctyeq7uk
—
किसान तासीम खान ने बताया कि उसने ऑनलाइन तुर्की से बाजरा मंगवाया था। उसने एक एकड़ खेत पट्टे पर लेकर उसमें इसकी बिजाई की है। बाजरा करीब 14/15 लम्बा बढ़ गया है जिसमे 3 से 5 फ़ीट तक लम्बी बाल आई है। उसे उम्मीद है कि एक एकड़ में करीब 80 मन बाजरा की पैदावार हो जाएगी।
तसीम खान किसान का कहना है कि बहुत से लोगो ने बाजरा पकने से पहले ही बीज खरीदने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा जब बाजरा तयार हो जाएगा तो वह इसे लोगो को जरूर बेचेगा, जिससे मेवात और भारत के ज्यादा से ज्यादा किसान इसका फायदा उठा सके। उन्होंने बताया कि फिलहाल बरसात से बाजरा थोड़ा लेट गया है लेकिन फसल को कोई नुकसान नही हुआ है। जैसे ही धूप खिलेगी तो बाजरा सीधा खड़ा हो जाएगा। बरसात ने जहां मेवात के सेकड़ो गावो में बाजरा की फसल को खराब कर दिया है वही तुर्की के बाजरा बोने वाला किसान भी कुछ समय मे लिए परेशान हो गया लेकिन बरसात रुकने के बाद उसे अच्छा बाजरा होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि मेवात जिले में पिछले 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश थम चुकी है लेकिन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं , ज्वार बाजरा इत्यादि की फसलें खराब हो चुकी है लेकिन तुर्की से आया बाजरा सुर्खियां बटोर रहा है तुर्की बाजरा के 14 फुट की लंबाई अधिक होने की वजह से लेट गया है।
किसान ने कहा कि बरसात की वजह से थोड़ा फसल पर फर्क पड़ा है । फिलहाल बाजरा को देखने के लिए अभी भी लोगों का आने-जाने का सिलसिला थमा नहीं है लोग किसान के पास रोजाना सैकड़ों की तादाद में बाजरे के बीच के लिए कॉल कर रहे हैं । किसान ने कहा बाजरा की फसल का उठान होने के बाद बीज की सप्लाई इलाके के लोगों को कर दी जाएगी ताकि यहां के किसान भी बाजरे की फसल से अच्छा मुनाफा कमा सकें। आपको बता दे कि मेवात और अन्य राज्यों में पैदा होने वाले बाजरा की बाल अमूमन 9 से 15 इंच लम्बी होती है लेकिन जो बाजरा पिनगवां के किसान तासीम खान ने बोया है उसकी बाली की लंबाई 3 से 5 फीट है।जो लोगो के गले नही उतर रही है इसी वजह से दूर दूर से किसान इसे देखने आ रहे है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 2,554
No Comment.