अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर निर्वाचन विभाग ने बुजुर्ग वोटरों को किया सम्मानित
यूनुस अलवी
नूह, 1 अक्टूबर।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में शनिवार को गांव फिरोजपुर नमक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वृद्ध मतदाताओं को एक कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम में 80वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र की प्रति, एक डायरी व एक पैन देकर सम्मानित किया गया।
उप तहसीलदार (निर्वाचन) राजेन्द्र ने इस अवसर पर 80वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को भविष्य में होने वाले प्रत्येक चुनाव में अपना मत डालने, युवा मतदाताओं से वोट बनवाने के साथ ही प्रत्येक चुनाव में वोट डालने हेतू प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि फार्म 12घ भरकर 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को घर में बैठे – बैठे वोट डालने व दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, आने-जाने की नि:शुल्क परिवहन सुविधा, कतार रहित मतदान जैसी कई नई सुविधाओं की व्यवस्था संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर निर्वाचन कानूगो , सहायक कुलदीप भी उपस्थित रहे।
No Comment.