नूंह ज़िला परिषद के वार्ड नम्बर 6 और 10 पिछड़ी जाति ए के लिए रिज़र्व
-डीसी की मौजूदगी में पर्ची द्वारा निकाला गया ड्रा
—
एससी-बीसी महिलाएं कौन-कौन सीट से लड़ सकते हैं देखें इस खास रिपोर्ट को
—
यूनुस अलवी
मेवात
नूंह जिला परिषद के पिछड़ी जाति वर्ग के लिए बुधवार को नूह में जिला उपायुक्त अजय कुमार की निगरानी और अध्यक्षता में ड्रा निकाला गया। यह ड्रा नूंह जिला में पिछड़ी जाति के सबसे अधिक 4, 6, 10, 14, 19 व 24 वार्डों में से मोके पर मौजूद लोगो के सामने पर्ची के द्वारा दो वार्डो का ड्रा निकाला गया।
जिनमें से वार्ड नंबर 6 और वार्ड नम्बर 10 बीसीए के लिए आरक्षित की गई। ज़िला उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि नूह जिला में 1 और 8 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग और 6 और 10 पिछड़ी जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा वार्ड नंबर 3, 5, 7, 12, 14, 16, 18, 20, 22, 24 ये सभी वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं जबकि वार्ड नंबर 2, 4, 9, 11, 13, 15, 17, 19, 21, 23 और 25 यह वार्ड पुरुष वर्ग के लिए आर्थिक दी गई है।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश कुमार मोर ने बताया कि पिछड़ी जाति वर्ग ए के लिए सरकार द्वारा पीपीपी से डाटा इकट्ठा कर किया गया है। नुहू जिला परिषद के 25 वार्डों में सबसे ज्यादा बीसीए की जनसंख्या वाले 6 वार्डों को चुना गया है।, इन 6 वार्डों में से ड्रा के जरिए दो वार्डों को चुना गया है। जो वार्ड 6 और 10 बीसीए के लिए आरक्षित हुए है। उन्होंने बताया कि पुरुष वाले वार्ड में कोई भी महिला चुनाव नहीं लड़ सकती है।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोड़ ने बताया कि नूंह जिले के वार्ड नंबर 19-में 23.58%, वार्ड 24- में 22.96%, वार्ड 6- 18.51%,
वार्ड 14- में 18.32%, वार्ड 4- 16.99% तथा वार्ड नम्बर 10- में 16.22 फीसदी सबसे ज्यादा बीसीए की जनसंख्या है। नियम के अनुसार नूंह ज़िला में 2 सीट बीसीए के लिए आरक्षित की गई है।
No Comment.