मेवात के हबीब हवन नगर और नोक्षम चौधरी को चौंपियंस ऑफ चेंज हरियाणा से किया सम्मानित
-प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया सम्मानित किया।
-मेवात में खुशी की लहर
फोटो-हबीब हवन नगर को सम्मानित करते राज्यपाल और मुख्यमंत्री
फोटो- नोक्षम चौधरी को सम्मानित करते राज्यपाल और मुख्यमंत्री
फ़ोटो- सम्मान समारोह में मौजूद हस्तियां
—
—
यूनुस अलवी
मेवात
इंटरेक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी संस्था द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में नूंह जिला के गांव हवन नगर निवासी समाजसेवी मोहम्मद हबीब और पुन्हाना से भाजपा नेत्री नोक्षम चौधरी को चैंपियंस ऑफ चेंज हरियाणा अवार्ड से सम्मानित किया गया है। रविवार षाम चंदीगढ़ में आयोजित सम्मान समारोह में यह सम्मान प्रदेष के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय हरियाणा ने सम्मानित किया। इस मौके पर फिल्म अभिनेता यशपाल सहित हरियाणा की 25 हस्तियों को सम्मानित किया गया है।
वरिष्ठ समाजसेवी और बिना अखबारों की सुर्खी बने, लोगो की सेवा करने वाले तथा मेवात के मुद्दों को सरकार तक पहुंचाने वाले हबीब हवन नगर और विदेष में षिक्षा हांिसल कर तथा लाखों रूपये की नोकरी का पैकेज छोड़ पुन्हाना विधानसभा से भाजपा की टिकिट पर चुनाव लड चुकी नोकक्षम चौधरी को चैंपियंस ऑफ चेंज हरियाणा अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर लोगों में खुषी की लहर है। हबीब हवन नगर हरियाणा हज कमेठी के सदस्य रह चुके हैं। तथा मेडीकल कॉलेज को नूंह में लाने, केंद्रीय विद्यालय सालाहेंड़ी में खोलने सहित कई मुद्दों पर अपनी अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा इलाके में आपसी भाईचारा बनाये रखने में उनकी अहम भूमिका अदा की है।
दूसरी तरफ नोकक्षम भाजपा की वरिष्ठ नेत्री होने के बावजूद भी उन्होने मेवात को बदनाम करने और मेवात में हिंदु समाज के लोगों पर अत्याचार करने की अफवाओं का खुलकर खंडन किया है। वह हमेषा ही मेवात के हक और बचाव में खडी नजर आती हैं। जब भी आपसी षौहार्द बिगडने की नोबत आई तो नोकक्षम चौधरी ने उसे निपटाने में पूरा प्रयास किया है।
हबीब हवन नगर और नोकक्षम चौधरी को चैंपियंस ऑफ चेंज हरियाणा अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर जिला पार्षद मुमताज, टीवी कलाकार इमरान खान, पूर्व जिला पार्षद यूनुस अलवी, उमर मोहम्मद सरपंच, इरषाद उर्फ भूरू सरपंच पैमाखेड़ा, मार्कीट कमेटी के पूर्व वाईस चेयरमैन और उद्योगपति यादराम गर्ग, षहाबुद्दीन केराका, नफीस सरपंच, सराबू उमरी, मजीद सरपंच मांडीखेड़ा, अययूब ऐडवोकेट, इरषाद मढ़ी,
साहून नरियाला, मोटा सरपंच और अजय जलालपुर सहित काफी प्रमुख लोगों ने जहां हबीब हवन नगर और नोक्षम चौधरी को मुबारकबाद दी है वहीं मुख्यमंत्री, राज्यापाल और इंटरेक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी’ संस्था का धन्यवाद किया है।
No Comment.