Khabarhaq

विधायक आफताब अहमद ने सुनी जन समस्याएं, जल निकासी के लिए अधिकारियों संग बैठक 

Advertisement

आफताब अहमद ने सुनी जन समस्याएं, जल निकासी के लिए अधिकारियों संग बैठक
यूनुस अलवी
मेवात
नूंह विधायक व हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने सोमवार को पुराने रेस्ट हाउस में स्थानीय लोगों की जन समस्याओं को सुना और उनका समाधान कराया। मुख्य रूप से विधायक ने जलभराव के समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली जिसमें दर्जनों गांवों के जिम्मेदार लोग मौजूद थे।
विधायक आफताब अहमद ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन मुकुल कथूरिया, मौहम्मद आरिस जेई,  तारिक जेई, डा अतर सिंह ईओ नगर परिषद नूंह आदि मौजूद थे। आफताब अहमद ने स्पष्ट किया की हर हाल में खेतों में भरे पानी को निकाला जाए ताकि अगली फ़सल बुआई को प्रभावित होने से बचाया जा सके।  विधायक ने मौके से ही जिला उपायुक्त अजय कुमार आईएएस को फोन कर मामले में बिना विलंब कारवाई के लिए कहा है। जिला उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द काम शुरू कराया जाएगा। विधायक ने एक्सईएन डीएचबीवीएन, एक्सईएन जन स्वास्थ्य विभाग से भी जल निकासी के कार्य में सहयोग के लिए निर्दश दिए।
आफताब अहमद ने एडीसी आनंद कुमार शर्मा आईएएस से भी बात कर जल निकासी में तेजी बरतने को कहा है।
इस दौरान नूंह शहर के लोगों ने विधायक को शिकायत करते हुए कहा कि शहर में बीते 10 दिनों से कूड़ा नहीं उठ रहा है इस पर विधायक ने नगर पालिका के अधिकारियों को आडे हाथों लेते हुए कहा कि गैर जिम्मेदार कर्मचारियों को बख्शा नहीं जा जाएगा। किसी प्रकार की कोताही और लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
किन गांवों में जलभराव का उठा मुद्दा: सूडाका, बैंसी, चंदेनी, शाहपुर नगली, बडवा, रिठौडा, घासेडा, सुलतानपुर, बीबीपुर, क्लिंजर, देवला नंगली, बझेडा, ढेंकली, जयसिंह पुर, उजीना, आकेडा, दीहाना, निजामपुर कोटला, किरा,  टांई, अडबर, गुंडबास, गांगोली,  उलेटा,  संघेल,  बीरसीका नूंह शहर आदि गांवों में जलभराव के समाधान का मामला उठा। आफताब अहमद ने कहा कि गांवो में किसान आज परेशान है, फसल बर्बाद हो गई है और अगली फ़सल बुवाई पर संकट मंडरा रहा है। सरकार व प्रशासन को मामले से अवगत करा दिया है, किसी प्रकार की देरी और नुकसान दायक साबित होगी।
पत्रकारों से बातचीत में आफताब अहमद ने कहा कि बीते वर्ष भी 30000 एकड फसल बारिश से बर्बाद हो गई थी, सरकार के समक्ष विधान सभा में मामला उठाया था लेकिन आज भी किसान को मुआवजा नहीं मिला है। इस वर्ष फिर अत्याधिक बारिश के कारण हजारों एकड भूमी पर फसल खराब हो गई है, किसान दर्द से कराह रहा है और अगली फ़सल बुवाई होगी या नहीं होगी इस गम में परेशान है। प्रदेश की भाजपा जजपा सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है, सरकार की नीती और नियत दोनों सवालिया घेरे में है।
इस दौरान इलाके के किसानों सहित, कांग्रेस पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website