Khabarhaq

रूपडाका में 1857 के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश की गई

Advertisement

रूपडाका में 1857 के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश की गई

हथीन/मेवात
( मुबारक मेवाती )

मेवात,19 नवंबर।

1857 के शहीदों को याद करते हुए रूपडाका मीनार के प्रांगण में मौलाना अनवार मालपुरी ने लोगों को खिताब किया,और दुआ कर के शहीदों को दुआए मग़फ़िरत की गई। आपको बता दें कि आज ही के दिन,19 नवम्बर,1857 को रूपड़ाका का युद्ध हुआ था। यह एक ऐसा युद्ध था जिसे याद कर आज भी एक सच्चा मेवाती ,देशभक्ति के जज्बे से औत-प्रोत हो,सिहिर उठता है। वास्तव में 20 से 23 सितंबर तक दिल्ली पर पूर्ण नियन्त्रण हो जाने के पश्चात् अंग्रेजों के हौंसले बुलंद थे। मगर दिल्ली की दक्षिणी सीमा से सटा मेवात अब भी उनकी पहुँच से बाहर था। दिल्ली पर पूर्ण नियन्त्रण हो जाने के पश्चात् भी वे मेवात पर हमला करने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे। आखिर अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में अंग्रेज सेनाधिकारियों ने मेवातियों को सबक सिखाने का फैसला किया और यह काम ब्रिगेडियर जनरल शावर्स को सौंपा गया। शावर्स ने सोहना को अपना सैनिक मुख्यालय बनाया और कैप्टन डरमण्ड को इसका इन्चार्ज बना स्वयं दिल्ली लौट गया। नवम्बर के तीसरे सप्ताह में सोहना सैक्टर के इन्चार्ज कै॰ डरमण्ड को उसके जासूसों ने सूचना भेजी कि कई हजार मेव,कुछ घुड़सवारों के साथ कोट व रूपड़ाका में इकट्ठे होकर,हमारे वफादार राजपूत गाँव पर कई दिनों से हमले कर रहे हैं।इसके अलावा इनका इरादा पलवल के सरकारी खजाने को लूटने का भी है। सूचना मिलते ही कै॰ डरमण्ड ने एक छोटे फौजी दस्ते ,जिसमें 50 घुड़सवार ‘हड्सन हाॅर्सेज’के,59 घुड़सवार टोहाना हाॅर्सेज के और 120 सिपाही कुमांयूँ रैजीमेन्ट के थे,को तुरंत रूपड़ाका की ओर रवाना कर दिया। रास्ते में प्रथम पँजाब इन्फैट्री एक कम्पनी ने बल्लबगढ़ से आकर इस फौजी दस्ते की ताक़त को और बढ़ा दिया।इस दस्ते ने सोहना-रूपड़ाका रास्ते पर पड़ने वाले सभी गाँवों को तबाह व बर्बाद कर दिया और इनकी फसलों को आग लगा दी।इन बदनसीब गाँवों में पचानका,गौपुर,चिल्ली,उटावड़,मोगला,मीठाका,खिल्लूका,गुराकसर और झान्डा शामिल थे। जब यह दस्ता 19 नवम्बर को रूपड़ाका पहुँचा तो लगभग 3500 मेवाती क्रान्तिकारी गाँव के सामने आ गये और पूरे साहस के साथ अंग्रेजी सैना से मुकाबला करने के लिए उसके सामने आ गये। एक भयंकर युद्ध लड़ा गया, जिसकी रिपोर्ट करते हुए कैप्टन डरमण्ड ने गुड़गाँव के कमिश्नर मि॰ डब्ल्यू॰ फोर्ड को लिखा,’अपने दस्तों की मदद से मेवाती गाँव पचानका,गौपुर,चिल्ली,मोगला,रूपड़ाका,कोट,उटावड़,मीठाका,खिल्लूका,गुराकसर और झान्डा को आग जला दिया गया है।सिर्फ रूपड़ाका में दिक्कत पेश आई। यहाँ हमारे ऊपर बम्बारी की गई। मेरे सिपाही साहस के साथ डटे रहे,यहाँ तक कि वे 1000 गज के फासले पर हमारे सामने आ गये।फिर हमने तेजी से बंम्बारी की।मेरे आदमियों ने संगीनों से हमला किया। मेव परेशानी की हालत में भाग खड़े हुए। हमारे पैदल सिपाहियों ने इनका पीछा किया।इस तरह 50 आदमी गाँव के अंदर और लगभग 350 आदमी गाँव के बाहर मारे गये। घुड़सवारों ने भी इनका पीछा कर कत्ल-ए-आम किया। मेरे अंदाजे से 400 मेव मारे गये। हमारे मौंतें जिनकी सूचना भेजी जा रही है,मुझे खुशी है बहुत कम है। हम सभी मेवाती क्रांतिकारी शहीदों को दिल की गहराईयों से खिराज-ए-अकीदत पेश करते हैं। अल्लाह पाक 1857 के सभी शहीदों की मगफिरत फरमाय। आज जमीअत उलामा पलवल के सरपरस्त मौलाना अनवार साहब ने शहीदों की जीवनी पर तफसील से रोशनी डाली। जमीअत उलामा पलवल के अध्यक्ष मौलाना लुक़मान क़ासमी ने कहा हमें फख्र है कि हम उस मेवात से तअल्लुक रखते हैं जो शहीदों की धरती है। उन्होंने कहा नोजवानों को शहीदों को रखना चाहिए ताकि उनको भी पता चल सके कि हमारे बुज़रुगों ने किया-किया क़ुरबानियाँ दी हैं। शेर मुहम्मद एडवोकेट,हारून छिरकलौत ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website