*आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिला में 21 नवंबर से होगी अभियान की शुरूआत-उपायुक्त अजय कुमार*
– *परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मांडीखेड़ा के अलाफिया अस्पताल से करेंगे अभियान की शुरूआत*
– *आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए परिवार पहचान पत्र व आधार कार्ड जरूरी*
यूनुस अलवी
नूंह, 19 नवंबर :
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते हुए इसका लाभ अंत्योदय परिवारों को देने का निर्णय लिया है। नूंह जिला सहित हरियाणा प्रदेश में विभिन्न जगहों पर आगामी 21 नवंबर से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा अलाफिया अस्पताल मांडीखेड़ा से इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत कवर होने वाले एक लाख 80 हजार से नीचे आय वाले लाभार्थियों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है।
उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए 5 लाख की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत की थी। इस मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना को सुचारू रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत योग्य पात्र परिवार हरियाणा सरकार की ओर से पैनल में लिए गए निजी एवं सरकारी अस्पतालों में 5 लाख तक कैशलेस इलाज करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना अति अनिवार्य है और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए परिवार पहचान पत्र व आधार कार्ड जरूरी है। इसके बाद ही मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की हुई है. जिसके तहत कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की ओर से निर्धारित अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। हरियाणा सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित राजकीय एवं निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र व्यक्ति 21 नवंबर को अलाफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में पहुंचकर या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
———-
No Comment.