Khabarhaq

हरियाणा पंचायत चुनाव में भाजपा को जनता ने दिखाया आईना, 102 सीटों पर पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी जीती सिर्फ 22 सीटें=आफताब अहमद प्रतिपक्ष उपनेता

Advertisement

हरियाणा पंचायत चुनाव में भाजपा को जनता ने दिखाया आईना, 102 सीटों पर पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी जीती सिर्फ 22 सीटें=आफताब अहमद प्रतिपक्ष उपनेता

यूनुस अलवी

मेवात/हरियाणा 

कांग्रेस विधायक दल उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने हरियाणा पंचायत चुनाव के नतीजों को भाजपा के लिए खतरे की घंटी बताते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा जजपा सरकार का जनाधार खिसक गया है और जनादेश से साफ है कि लोग मौजूदा सरकार को हटाने का मन बनाकर काम कर रहे हैं।

बता दें कि हरियाणा के जिला परिषद और पंचायत समीति सदस्यों के चुनाव में बीजेपी को राजनीतिक तौर पर झटका लगा है। पंचायत चुनाव के नतीजों से एक बात साफ है कि ग्रामीण इलाकों में बीजेपी का सियासी जनाधारा खिसकने लगा है, जो 2024 के चुनाव में चिंता बढ़ा सकता है। जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए सिंबल पर चुनाव लड़ रहे और बीजेपी समर्थित अधिकतर उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है। 22 जिला परिषद के 411 सीट और 142 पंचायत समितियों को 2964 सदस्यों के आए रविवार को चुनाव नतीजे बीजेपी के लिए निराश करने वाले रहे।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सात जिलों में 102 सीटों पर पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी को सिर्फ 22 सीटें मिली हैं जबकि उसके सहयोगी जेजेपी को दो सीटें मिली है। पंचकूला और सिरसा जिले में बीजेपी खाता भी नहीं खोल सकी है। मेवात में भी भाजपा के उम्मीदवार ज्यादातर हारे।

आफताब अहमद ने कहा कि ग्रामीण मतदाताओं द्वारा भाजपा जजपा के खिलाफ जनादेश ने बीजेपी की नींद हराम कर दी है। ग्रामीण मतदाताओं ने बीजेपी पर भरोसा जताने के बजाय जमीनी कांग्रेस नेताओं पर भरोसा किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय भाजपा नेताओं ने मेवात सहित अन्य जिलों में अपने उम्मीदवारों के लिए रैलियां आयोजित की थी वो पूरी तरह फैल हुई हैं और मेवात सहित प्रदेश के लोगों ने भाजपा को नकारने का काम किया है। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश का हर वर्ग सरकार की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त है।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि ये स्पष्ट है कि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की बनने जा रही है और बेमेल व स्वार्थ के गठबंधन की सरकार को जनता विदा करने का काम कर ही है।

विधायक आफताब अहमद ने चुने हुए पंच सरपंच, ब्लाक समिती सदस्यों व जिला पार्षदों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि अब अपने वायदों को पूरा करने का काम करें और पक्ष विपक्ष सभी को साथ लेकर गांव का विकास करें जहां उनकी जरूरत है तो वो साथ खडे हैं।
मेवात के काफी पंच सरपंच ब्लाक समिती सदस्य और जिला पार्षद नूंह विधायक आफताब अहमद के पास पहुंचे, जहां पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद भी मौजूद थे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website