वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए साल में मिलेंगे अब चार अवसर
मतदाता सूची के रिवीजन फोटो इलेक्टोरल रोल में अपडेशन के लिए नए फार्म का होगा उपयोग : जिला निर्वाचन अधिकारी
महिलाओं को जागरुक करने के लिए कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी में किया कैम्प का आयोजन
युनुस अल्वी
नूंह, 28 नवंबर :
अब देश के नागरिकों को मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) बनवाने के लिए साल में एक नहीं चार अवसर मिलेंगे। आम नागरिक साल में एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई या एक अक्टूबर को 18 साल की आयु पूरी करने पर मतदाता के तौर पर पंजीकरण करने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसी कड़ी में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय के निर्देशनुसार चुनाव कार्यालय के नायब तहसीलदार राजेन्द्र हुड्डïा ने शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी नूंह में छात्राओं को वोट बनाने के प्रति जागरुक करने के लिए एक कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं व स्टाफ को वोट बनावाने के लिए शपथ दिलाई गई। अगर किसी भी छात्रा की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की होने वाली है तो वह अपना फार्म नंबर-6 भरकर नया वोट बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए व्यक्ति को फार्म के साथ रंगीन फोटो, आयु व रिहायशी प्रमाण पत्र लगाना होगा।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष के युवाओं को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए अब एक जनवरी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए वर्ष में चार मौके प्रदान कर दिए हैं। एक जनवरी के बाद 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों को पूरे एक साल तक इंतजार करना पड़ता था। अब मतदाता सूची के रिवीजन फोटो इलेक्टोरल रोल में अपडेशन के लिए भी नए अपडेट फॉर्म का उपयोग किया जाएगा। सभी नए नियम एक अगस्त 2022 से लागू हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने के लिए फार्म नंबर 6, मतदाता सूची में शामिल नाम को डिलीट कराने के लिए फार्म नंबर 7 तथा नाम में संशोधन, निवास परिवर्तन आदि के लिए फार्म नंबर 8 भरा जाता है। उन्होंने कहा कि पात्र मतदाताओं की वोट बनवाने के लिए 3 व 4 दिसंबर को शनिवार व रविवार के दिन प्रात: 9 से सांय 5 बजे तक सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान के तहत कैंप भी आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सभी बीएलओ द्वारा मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाकर दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान अब तक जिन लोगों के फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं बने हैं, वे नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं। इसके लिए ऑफलाइन मोड के तहत मतदान केंद्र के बीएलओ, मतदान क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी की मदद से आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा, ऑनलाइन माध्यम से वोटर हेल्पलाइन ऐप अपने मोबाईल पर डाउनलोड करके वोट बनाना सबसे आसान है। उन्होंने कहा कि वैसे तो यह प्रकिया पूरे वर्ष चलती है लेकिन भारत निर्वाचन आयोग के आदेश से यह एक माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जो नए मतदाता 08 दिसंबर तक आवेदन करेंगे, उनका नाम 05 जनवरी 2023 को प्रकाशित की जाने वाली मतदाता सूची में दर्शाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़, महाविद्यालय की प्रधानाचार्य मधु अरोड़ा, प्रोफेसर तेजपाल सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : 1 शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में छात्राओं को वोट बनाने जागरुक करते हुए नायब तहसीलदार राजेन्द्र हुड्डा।
—————————
Author: Khabarhaq
Post Views: 348
No Comment.