सवा एकड जमीन में जल्द बनेगा पिनगवां थाना भवन-
-नशा तस्करों के खिलाफ की जा रही है कठोर कार्रवाई-एडीजीपी
-नशा तस्करों के खिलाफ की जा रही है कठोर कार्रवाई-एडीजीपी
यूनुस अल्वी
नूंह/पुन्हाना/पिनगवां
—
रेवाडी साउथ रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक (एडीजीपी) डा एम रवि किरण, नूंह पुलिस कप्तान वरूण सिंगला के साथ पिनगवां थाना पहुचें। इस मौके पर उन्होने थाने का निरीक्षण किया तथा थाना परिसर में पौधारोपण किया। थाने से संबंधित क्राईम और समस्याओं से सम्बंधित जानकारी जुटाई। वहीं उन्होने गांव लाहाबास के नजदीक कस्बा पिनगवां द्वारा दी गई पंचायत जमीन पर बनने वाले थाना भवन का निरीक्षण किया।
—
https://youtu.be/9UrJlaJJboM
हमारे ख़बर हक़ टीवी चैनल को सब्सक्राइब करें और पेज को फॉलो जरूर करें देखे छोटी बड़ी खबरें
हमारे ख़बर हक़ टीवी चैनल को सब्सक्राइब करें और पेज को फॉलो जरूर करें देखे छोटी बड़ी खबरें
—
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ एडीजीपी डा एम रवि किरण ने बताया कि आज वह रेगुलर इंस्पेक्षन को लेकर पिनगवां थाने पहुंचे हैं। यहां पर उन्होने अधिकारियों से अपराध और समस्याओं से जानकारी हांसिल की। उन्होने बताया कि पिनगवां का नया थाना भवन सवा एकड़ जमीन में बनाया जायेगा। जमीन को विभाग के नाम कराने की तैयारी चल रही है। जैसी ही जमीन विभाग के नाम आ जायेगी थाना भवन बनाने का कार्य शुरू कर दिया जायेेगा। उन्होने माना कि नूंह पुलिस में पुलिस की भारी कमी हैं। इसका प्रपोजल बनाकर उच्च अधिकारियों को भेद दिया है। जल्द ही यह समस्या दूर हो जायेगी।
उन्होने बताया कि नषा के खिलाफ उच्च अधिकारी और सरकार के आदेश पर सख्त अभियान चलाया हुआ है। नशा से जुडे अपराधियों और तस्करों की जमीन को अटैच करने की प्रक्रिया चल रही है। करीब पांच ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। बाकी अन्य आरोपियों की प्रोपर्टी का अटैच करने का मामला रिव्यू में हैं। उन्होने कहा कि ड्रग ऐक्षन प्लान हर जिला को बनाकर भेज दिया गया है। नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इस मौके पर एसपी वरूण सिंगला के अलावा पुन्हाना के डीएसपी शमशेर सिंह, पिनगवां थाना प्रभारी अजय वीर भडाना सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो-1 पिनगवां में थाने के लिए भूमि की निरीक्षण करते एडीजीपी रेवाडी और एसपी नूंह
फोटो-2 पिनगवां थाने में पौधारोपण के दौरान मौजूद, एडीजीपी, एसपी, डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी
फोटो-2 पिनगवां थाने में पौधारोपण के दौरान मौजूद, एडीजीपी, एसपी, डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी
Author: Khabarhaq
Post Views: 376
No Comment.