Khabarhaq

बिग स्टोरी– -जब स्कूल का मुख्या ही फरलो पर रहेगा तो कैसे होगी बच्चें की पढ़ाई -ज्वाईन करके आज तक नियमित नहीं आया हेड -ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर दी तालाबंदी की चेतावनी -पहले ही स्कूल में दो अध्यापक है और हेडमास्टर 9 सिंतबर से नहीं आता

Advertisement

बिग स्टोरी–

-जब स्कूल का मुख्या ही फरलो पर रहेगा तो कैसे होगी बच्चें की पढ़ाई

-ज्वाईन करके आज तक नियमित नहीं आया हेड

-ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर दी तालाबंदी की चेतावनी

-पहले ही स्कूल में दो अध्यापक हैं और हेडमास्टर 9 सिंतबर से नहीं आता

बीईओ बोले जांच करेगें और डीईईओ ने कहा कार्रवाई करेगें

 

यूनुस अलवी

मेवात 

उपमंडल पुन्हाना के गांव मुंढेता स्थित राजकीय मिडिल स्कूल में पहले ही अध्यापकों की भारी कमी है। वहीं स्कूल का मुख्याध्यापक स्कूल में ज्वाइन करने के बाद से ही गैरहाजिर चल रहा है। जिसकी वजह से गांव के लोगों में हेडमास्टर के खिलाफ भारी नाराजगी है। सीएम विंडो और अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी कार्रवाई न होने से मंगलवार को गांव के सरपंच और एसएमसी चेयरमैन की अगुवाई में ग्रामीणों से स्कूल पहुंच कर ऐतराज जताया। वहीं रविवार तक हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सोमवार को स्कूल पर ताला जडने की ग्रामीणों ने चेतावनी दी है।


जब स्कूल का हेड मास्टर ही गायब रहेगा तो केसे मेवात के बच्चे पढ़ पाएंगे। ग्रामीणों ने दी ताला बंदी की चेतावनी।
ग्राउंग रिपोर्ट यूनुस अलवी पत्रकार

मिडिल स्कूल मुंढेता में कार्यत अध्यापक ने बताया कि छटी से आठवीं कक्षा में 146 बच्चे है। जिनके लिए छह अध्यापक और एक मुख्याध्यापक सहित सात पद स्वीकृत है। फिलहाल स्कूल में एक मुख्याध्यापक सहित दो ही अध्यापक कार्यत हैं। उन्होने बताया कि स्कूल में 9 सितंबर 2022 को सुरेश कुमार हेडमास्टर का तबादला होकर आया है। उनहोने बताया कि तीन नवंबर से 29 नवंबर तक सुरेश कुमार एक दिन भी स्कूल नहीं आया जबकि 9 सितंबर से 13 अक्तुबर के बीच भी उनकी हाजरी कम ही रही है। उन्होने बताया कि स्कूल से गैरहाजिर होने की सूचना उन्होने उच्च अधिकारियों को भेजी हुई है।

वहीं गांव के मौजूदा सरपंच सद्दाम हुसैन और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) के चेयरमैन जाकिर हुसैन ने बताया कि स्कूल में पहले ही अध्यापकों की भारी कमी है। वहीं स्कूल का मुख्याध्यापक ही स्कूल में आता नहीं है। उन्होने कई बार हेडमास्टर को फोन पर कहा लेकिन उसने कोई अमल नहीं किया है। उनका कहना है कि हेडमास्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने और स्कूल में अध्यापक नियुक्त करने बारे उन्होने बीईओ, एसडीएम और सीएम विंडो में शिकायत लगाई पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होने बताया कि सीएम विंडो पर भेजी षिकायत को तो एक खेल-तमाशा बनाकर रख दिया है क्योंकि शिकायत उनके गांव की है और उसे फिरोजपुर झिरका जांच के लिए भेज दिया है इतना ही नहीं उनके गांव का स्कूल मिडिल है जबकि अधिकारी उनके स्कूल को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बताकर शिकायत को इधर उधर भेज कर शिकायत को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। गांव वालोें ने चेतावनी देते हुऐ कहा अगर रविवार तक हेडमास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई और स्कूल में अध्यापक नहीं भेजे गये तो गांव के लोग मजबूर होकर स्कूल पर ताला जडेंगें।

 

क्या कहते हैं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार यादव ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में अभी आया है। सीएम विंडो की षिकायत पर फिरोजपुर झिरका भेजने और मिडिल की बजाये सीनियर सैकेंडरी स्कूल बताने पर संबंधित अधिकारी और बिना किसी सूचना के गैर हाजिर रहने पर मुख्याध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी धर्मबीर सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत के बारे में कोई जानकारी नहीं है एक स्कूल का दौरा कर गैर हाजिर रहने वाले हेडमास्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगें।

 

फोटो-मुढ़ेता स्कूल में हेडमास्टर के स्कूल ने आने पर विरोध जताते ग्रामीण

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website