– गैंगस्टर की गोली से शहीद हुआ इकलौता भाई,
– एसपी संगीता का बन गया मुंह बोला धर्म भाई,
-सगे भाई से भी बढ़कर SP ने निभाया फर्ज
– अब SP धूमधाम से करेगा मूंह बोली बहन की शादी।
– SP ने दो लाख रुपए कैश, 35 तोला सोना और चांदी के जेवरों से बहन का भरा भात
– लोगो ने SP की दरियादिली की जमकर की तारीफ
– एसपी परिस देशमुख वर्तमान में जयपुर शहर में डीसीपी नोर्थ पद पर कार्यत हैं।
ख़बर हक़
जयपुर/राजस्थान
राजस्थान पुलिस अक्सर समाजिक सरोकार में भी बाजी मारती है। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला राजस्थान के नागौर जिले में जहां राजस्थान पुलिस विभाग में कार्य सिपाही सुखराम बहनों का इकलौता भाई था। गैंगस्टर की गोली से सुखराम शहीद क्या हुआ, उसके बाद शहीद सिपाही की बहन को एसपी सहित इतने भाई मिले कि अब उसकी शादी का नजारा कुछ और ही हो चला है। दर्जनों भाई मिलने से बहन भी अब अपने सगे भाई की मौत का गम भूलने लगी है। गैंगस्टर की गोली से इकलौते भाई की मौत के बाद सदमें में आई उसकी बहन को एसपी ने अपनी धर्म बहन बना लिया और बकायदा उसकी शादी में जब भात भरने पहुंचे तो बहन और एसपी की नही मौके पर मौजूद सभी की आखों में आसूं भर गए। इस शादी के चर्चे पूरे राजस्थान ही नही देश में हो रहे हैं। यह पूरा मामला नागौर जिले का है।
दरअसल साल 2016 में नागौर में गैंगस्टर आनंदपाल को ललकारने वाले सिपाही खुमाराम की आनंदपाल बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। खुमाराम परिवार में इकलौता था। इकलौते भाई की हत्या के बाद उसकी बहन संगीता सदमें में चली गई थी। उस समय वहां एसपी परिस देशमुख जिला संभाल रहे थे। वे संगीता के घर पहुंचे और उसके बाद उसे अपनी धर्म
बहन बना लिया। उसे करीब सात से दस लाख रुपए की सहायता पुलिस विभाग से की गई। उसके बाद एसपी ने हर रक्षाबंधन पर राखी का रिश्ता भी निभाया। उस समय एसपी परिस देशमुख ने कहा था कि संगीता की शादी यादगार होगी और वास्तव में आज उसकी शादी यादगार होती जा रही है।
दरअसल रविवार को संगीता के मायरा (भात) भरा जाना था। शाम होते होते एसपी परिस देखमुख और कई पुलिसकर्मी संगीता के यहां पहुंचे और करीब दो लाख रुपए कैश, 35 तोला सोना और चांदी के जेवरों का मायरा (भात) भरा। जब संगीता को गले लगाया तो एसपी और उनकी धर्म बहन संगीता दोनो ही आसूं नहीं रोक सके। वहां मौजूद हर किसी की आखें नम हो गई। अब शुक्रवार दो दिसम्बर को संगीता की शादी है। शादी को भी यादगार बनाने की तैयारी की जा रही है। इससे पहलें संगीता की शादी का कार्ड भी चर्चा में रहा है। उल्लेखनीय है कि एसपी परिस देशमुख वर्तमान में जयपुर शहर में डीसीपी नोर्थ पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
No Comment.