—अब इन लोगो का अपने आप ही बन जायेगा BPL कार्ड, दफ्तरों के चक्कर काटने की नही है जरूरत, आधार कार्ड से मिलेगा राशन– डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
— मुंबई एक्सप्रेस वे मई 2023 तक निर्मित होगा उसके बाद नूंह अलवर फोरलेन निर्माण का कार्य शुरू होगा। दुष्यंत
— मेवात केनाल निर्माण का टेंडर जल्द छोड़ दिया जाएगा – दुष्यंत
— जेजेपी के स्थापना दिवस पर कार से नहीं बसों से पहुंचेंगे कार्यकर्ता — दुष्यंत चौटाला
—
यूनुस अल्वी
नूंह/मेवात
—
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बुधवार को नूंह पहुंचे। नूंह स्थित अनाज मंडी में आयोजित कार्यकर्ता में 9 दिसंबर को भिवानी में जेजेपी के स्थापना दिवस पर पहुंचने के लिए लोगो को न्यौता दिया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी 22 जिलों से हजारों लोग शामिल होंगे। इस मौके पर उन्होंने नवनिर्वाचित पंच-सरपंच,ब्लॉक समिति मेंबर तथा जिला पार्षदों को पार्टी को तरफ से स्वागत किया।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पांच साल पूरे होने पर जेजेपी की होने जा रही स्थापना दिवस रैली अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी। इस बार कारो से नही लोग बसों में भरकर रैली स्थल पहुंचेंगे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेवात की विश्वविद्यालय के मांग को इसी विधानसभा सत्र में रखा गया ताकि यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा मिले। अच्छे स्वास्थ्य के लिए डेंटल कॉलेज के रास्ते की अड़चन जमीन की समस्या दूर हो गई ही। उन्होंने कहा कि अब किसानों को मात्र 48 घंटे में उनको फसल का भुगतान मिल जाता है।
उन्होंने कहा पहले प्रदेश में चार रंगो के राशन कार्ड बनते थे अब जिन लोगो की आमदनी एक लाख 80 हजार से कम होगी वह अपने आधार कार्ड से राशन की दुकान पर जाकर राशन ले सकता है। ये ही बीपीएल कार्ड माना जायेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि मुंबई एक्सप्रेस वे एनएचएआई द्वारा मई 2023 तक निर्मित होने पर ही नूंह अलवर फोरलेन निर्माण का कार्य शुरू होगा। मेवात के बीच में जा रही मेवात एक्सप्रेस लाइन से जिले में वेयरहाउस और औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा। नूंह -अलवर रोड को फोर लेन बनाने के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा मुंबई एक्सप्रेसवे बनने के बाद इस रोड को फोर लेन बनाया जायेगा। उन्होंने कहा मेवात केनाल नहर बनाने का टेंडर भी जल्द छोड़ दिया जाएगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर,रैली जिला प्रभारी पूर्व मंत्री हर्ष कुमार,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन,जिला प्रभारी पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद,नूंह नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा,प्रदेश महासचिव एडवोकेट जावेद खान,वरिष्ठ नेता अमन अहमद,वरिष्ठ नेता तैयब हुसैन घासेडिया,जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,युवा प्रधान वसीम अहमद,अजमत जैलदार, ने भी कार्यकर्तागण को संबोधित कर 9 दिसंबर को भिवानी में होने वाली रैली के लिए मेवात से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लोगों से अपील की। इसके अलावा प्रदेश युवा उपाध्यक्ष नासिर हुसैन,इनसो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साकिर हुसैन,हलका प्रधान आस मोहम्मद,हलका प्रधान जान मोहम्मद,सिराजुद्दीन पुन्हाना,युवा प्रदेश महासचिव लुकमान खान,युवा प्रदेश सह प्रभारी जावेद सालाहेडी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारीगण ने भी अपने विचार रखे। जनसभा में सभी वरिष्ठ नेताओं ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पूरा आश्वासन दिया कि मेवात से अधिक से अधिक लोग भिवानी रैली में 9 दिसंबर को अवश्य पहुंचेंगे।
जेजेपी प्रवक्ता राहुल जैन ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की जनसभा में पूर्व चेयरमैन इसराइल बिलौंड,पूर्व प्रधान सिराजुद्दीन सिराज,गणेश दास अरोड़ा,मुनफेद खान,समसुद्दीन गूमल,अल्पसंख्यक प्रधान आरिफ खान,अब्दुल हमीद,न्याजू वीरशिका,सुखबीर गुर्जर,सीएम विंडो मेंबर परशुराम शर्मा,साहीद हुसैन,एजाज खान,रौमी जैन, मुनफैद खान,अकबर लहरवाडी, डॉक्टर जावेद जोगीपुर,नियाजू वीरशिका,बृजपाल सगेंंल,एडवोकेट साजिद खान,साहिर हुसैन,उमेश कसाना,अज्जू,आफताब खान, उमर,ऑफिस सैक्ट्ररी सलमान खान,तौफीक लुहिंगा,मोसम अली हिंगनपुर,भीम सेन पिंनगवा,डॉक्टर शब्बीर,वली मोहम्मद,आशिक इलाही,एडवोकेट हारून घासेडिया,आमीन खान,राजकुमार,संजय,बबलू, कमरुद्दीन,हनीद,इकबाल, हाफिज जाहिद, असगर,अब्दुल गफ्फार, उमर, सहित जिला नूंह की तीनों विधानसभा नूंह, पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका के सभी वरिष्ठ नेता गण,पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
No Comment.