– गरीब लोगो के खोखों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
यूनुस अल्वी
पिनगवा/मेवात
नूंह जिला के नगीना – पुनहाना मार्ग पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिनगवां की दीवार के साथ लगे फल, चूड़ी, बिसारती इत्यादि के सामान के खोखा में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने के कारण तकरीबन आधा दर्जन लकड़ी के खोखा में भरा लाखो रूपए का सामान के साथ राख हो गए।
रात्रि के समय जब लकड़ी के खोखों में धुआं व आग का गुबार को पुलिस कर्मचारियों ने देखा तो उन्होंने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। जब तक दमकल विभाग के कर्मचारी आते और सुबह तक लोग गहरी नींद से जगते तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने की वजह से इन गरीब दुकानदारों को तकरीबन 3 लाख रुपए से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है। आधा दर्जन दुकानदार लकड़ी के खोखों में पिछले कई दशक से फल, चूड़ी इत्यादि सामान बेचकर अपने परिवार का गुजारा करते थे।
आपको बता दें कि चंद दिन पहले ही इन खोखों में डंपर ने टक्कर मार दी थी। जिसकी वजह से कई लकड़ी के खोखा पूरी तरह से टूट गए थे। जैसे – तैसे इन गरीब लोगों ने इन खोखों को दोबारा खड़ा किया। लेकिन फिर से आग की चपेट में आ गए। अभी तक भी डंपर से टूटा एक बिजली का पोल खड़ा नहीं किया गया था। गरीब टूटे खंबे को खड़ा करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से बार – बार गुहार लगा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही आग ने उनका सब कुछ खत्म कर दिया। अब आग लगी या फिर लगाई गई इसकी जांच करने की जरूरत है। गरीब परिवारों ने आग से हुए नुकसान की भरपाई की शासन और प्रशासन से गुहार लगाई है।
No Comment.