Khabarhaq

महताब अहमद ने किया चिकित्सा शिविर का उद्घाटन, लोगों ने लिया चिकित्सकों से इलाज

Advertisement

महताब अहमद ने किया चिकित्सा शिविर का उद्घाटन, लोगों ने लिया चिकित्सकों से इलाज 

ख़बर हक़

नूंह/मेवात 

पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने दिव्यजोत अस्पताल नूंह में मेजर सुपरसपेस्लिटी अस्पताल द्वारा सी डी ए एस अस्पताल व प्रानी हेल्थ केयर सोलुशन के सहयोग से आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया जहां सैंकड़ों मरीजों ने इसका लाभ लिया।

 

महताब अहमद ने कहा कि लोगों की सेवा करना सबसे बड़े पुण्य का कार्य है और स्वास्थ्य इंसान के लिए बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखता है, ऐसे में सभी का स्वास्थ्य ठीक रहे ऐसी मिलकर कोशिश करनी चाहिए। उसी दिशा में ये स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंन बताया कि इन संस्थाओं द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की समाजसेवी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इस संस्था से दूसरी संस्थाओं को प्रेरणा लेकर समाज कार्याें के लिए आगे आना चाहिए।

 

 

 

पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने इन अस्पतालों, डाक्टरों और उनके स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि मानव सेवा के लिए उनके प्रयास सराहनीय हैं, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराना एक अच्छी और सार्थक शुरुआत है, हालांकि पहले भी नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद के प्रयासों से ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराए गए हैं।

 

चौधरी महताब अहमद ने कहा कि इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैंकडों लोगों के स्वास्थ्य की जांच गई और सभी को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। सभी को अपने संस्कारों को जीवित रखने के लिए सेवा शिविर आयोजित करने चाहिए। आगे भी उनकी कोशिश होगी की गरीब लोगों के लिए ऐसे स्वास्थ्य शिविर निशुल्क रूप से आयोजित कराये जाएंगे।

 

इस दौरान डाक्टर मौहम्मद रियाज, डा एम ए मीर, डा दिनेश तिवारी, डा भूपेंद यादव निदेशक, डा अतुल सुरेश गर्ग, डा धर्मेंद्र पूनिया, डा चंद्रमणी उपाध्यक्ष, अजय मिश्रा मेनेजर, देवोयाल मेनेजर, अंजली मेनेजर, सीईओ सौरभ भाटिया, संजय शर्मा, हैड ऑपरेशन नदीम, डा इल्याज, डा रविन्द्र महापात्रा, दिप्ती शर्मा, आदि मौजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website