महताब अहमद ने किया चिकित्सा शिविर का उद्घाटन, लोगों ने लिया चिकित्सकों से इलाज
ख़बर हक़
नूंह/मेवात
पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने दिव्यजोत अस्पताल नूंह में मेजर सुपरसपेस्लिटी अस्पताल द्वारा सी डी ए एस अस्पताल व प्रानी हेल्थ केयर सोलुशन के सहयोग से आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया जहां सैंकड़ों मरीजों ने इसका लाभ लिया।
महताब अहमद ने कहा कि लोगों की सेवा करना सबसे बड़े पुण्य का कार्य है और स्वास्थ्य इंसान के लिए बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखता है, ऐसे में सभी का स्वास्थ्य ठीक रहे ऐसी मिलकर कोशिश करनी चाहिए। उसी दिशा में ये स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंन बताया कि इन संस्थाओं द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की समाजसेवी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इस संस्था से दूसरी संस्थाओं को प्रेरणा लेकर समाज कार्याें के लिए आगे आना चाहिए।
पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने इन अस्पतालों, डाक्टरों और उनके स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि मानव सेवा के लिए उनके प्रयास सराहनीय हैं, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराना एक अच्छी और सार्थक शुरुआत है, हालांकि पहले भी नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद के प्रयासों से ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराए गए हैं।
चौधरी महताब अहमद ने कहा कि इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैंकडों लोगों के स्वास्थ्य की जांच गई और सभी को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। सभी को अपने संस्कारों को जीवित रखने के लिए सेवा शिविर आयोजित करने चाहिए। आगे भी उनकी कोशिश होगी की गरीब लोगों के लिए ऐसे स्वास्थ्य शिविर निशुल्क रूप से आयोजित कराये जाएंगे।
इस दौरान डाक्टर मौहम्मद रियाज, डा एम ए मीर, डा दिनेश तिवारी, डा भूपेंद यादव निदेशक, डा अतुल सुरेश गर्ग, डा धर्मेंद्र पूनिया, डा चंद्रमणी उपाध्यक्ष, अजय मिश्रा मेनेजर, देवोयाल मेनेजर, अंजली मेनेजर, सीईओ सौरभ भाटिया, संजय शर्मा, हैड ऑपरेशन नदीम, डा इल्याज, डा रविन्द्र महापात्रा, दिप्ती शर्मा, आदि मौजूद रहे।
No Comment.