नहर में तैरता मिला युवक का शव
फोटो-भूरियाकी गांव के पास नहर में पड़ा शव
ख़बर हक़
पुन्हाना
उपमंडल पुन्हाना में गांव भूरियाकी के पास से गुजर रही गुडगांव कैनाल से शुक्रवार को एक युवक का तैरता हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पहचान और पोस्टमार्टम के लिए मांडीखेड़ा के अल-आफिया अस्पताल भेज दिया है।
पुन्हाना के डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि पुन्हाना पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली की गांव भूरियाकी के पास से गुजर रही गुडगांव कैनाल में करीब 22 वर्षीय युवक का शव पानी में तैर रहा है। सूचना मिलते ही पुन्हाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नहर से निकालकर मांडीखेड़ा के अल-आफिया अस्पताल पोस्टमार्टम कराने और शव की पहचान कराने भेज दिया है। उन्होने बताया कि ष्षव गली सडी अवस्था में मिला है। कमर पर कोई कपडा नहीं है जबकि उसने काला लवर पहन रखा है। मामले की जांच की जा रही है।
No Comment.