*जनता से अपील,9 दिसंबर भिवानी जेजेपी रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे:नासिर हुसैन बदरुद्दीन* अनेक गावों में दौरा कर जेजेपी रैली के लिए दिया न्यौता*
*उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को बताया ताऊ देवीलाल का दूसरा रूप*
ख़बर हक
मेवात
9 दिसंबर को भिवानी में होने वाली जेजेपी की जन सम्मान दिवस रैली को सफल मनाने के लिए मेवात में नेताओं ने अपनी कमर कस ली है ।इसी कड़ी में युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन बदरुद्दीन अडबर ने अनेक गांव का दौरा कर लोगों को भिवानी रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। उन्होंने अनेक नुक्कड़ सभाएं की। जिसमें नासिर हुसैन बदरुद्दीन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जेजेपी पार्टी ही लोगों का भला कर सकती है।सत्ता में हिस्सा बनकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर लोगों को सहूलियत प्रदान की है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जननायक ताऊ देवीलाल के दूसरे युवा रूप हैं और उन्हीं के विचार और नीतियों पर चलकर लोगों की निरंतर सेवा कर रहे हैं। उनकी कथनी-करनी में भी कोई अंतर नहीं है।आगामी 9 दिसंबर को सभी लोग जेजेपी के हाथ मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भिवानी रैली में शरीक हो ताकि जेजेपी को और मजबूत मिल सके और सरकार में रहकर भविष्य की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा सके।हरियाणा में भिवानी रैली भीड़ के मामले में जेजेपी अपने ही बनाए पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। इसमें मेवात से भी भागीदारी बहुत सराहनीय रहेगी। रैली को लेकर नूंह विधानसभा के कई गांवों का दौरा किया गया।
No Comment.