चुनावी रंजिश रुकने का नाम नही ले रही हैं,
हत्या का प्रयास करने के आरोप में 15 के खिलाफ मामला दर्ज
-सरपंच पद की शपथ लेने से लौटते वक्त किया हमला
यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा
पुन्हाना थाने के गांव नीमखेड़ा में पंचायत चुनाव की रंजिष एक बार झगडे में बदल गई। सरपंच पद की शपथ लेकर वापस घर लौट रहे लोगों ने किया हमला, कई लोग घायल। पुलिस ने पीडित के ब्यान पर करीब 15 लोगों के खिलाफ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और अवैध हथियार से जान लेना हमला करने सहित आधा दर्जन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच षुरू कर दी है।
नीमखेड़ा निवासी रशीद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन व नीमखेडा गांव की मौजूदा सरपंच शबनम, तीन दिसंबर को सरपंच पद की शपथ लेकर वापस घर को लौट रहे थे। इस रास्ते में गांव के ही आरीफ पुत्र मुबारिक, इस्लाम, फैज मोहम्मद, निसार, सरफराज, सप्पी, यासिर उर्फ रोहित, जाहिद, राशिद, समीम, इकबाल उर्फ बाली, सकीम, शौकत सहित 15 लोगों ने उनकी गाडिय़ों को घेर कर अवैध हथियार से फायर कर दिया। जिससे एक गोली गाड़ी के टायर में और दूसरी गोली उनके समर्थक इंसाफ के हाथ में लग गई। इसके अलावा उनके पक्ष से साबिर व इरफान सहित दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका मांडीखेडा में इलाज चल रहा है।
जांच अधिकारी राम कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर सभी 15 लोगों के खिलाफ अवैध हथियार के बल पर मारपीट व हत्या करने के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।
No Comment.