रेणू सोगन ने सम्भाला नूंह एडीसी पदभार
ख़बर हक़
नूंह 5 दिसम्बर :
रेणू सोगन ने सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है वह 2019 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी है। एडीसी के साथ साथ डीएमसी नूंह का चार्ज भी सरकार ने उन्हें ही दिया है। रेणू सोगन मिलनसार व मृदु भाषी हैं , उन्होंने आनंद कुमार की जगह चार्ज लिया है ,आनंद कुमार का स्थानांतरण सिरसा हो गया है। चार्ज सम्हालते ही उन्होंने कहा उनकी पहली प्राथमिकता समय पर कार्यालय में आना तथा सरकार की नीतियों का लाभ आमजन तक पहुंचाना है यहां पर उनकी पहली पोस्टिंग हैं।
फोटो कैप्शन : एडीसी रेणु सोगन।
Author: Khabarhaq
Post Views: 435
No Comment.