मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगाए गए मेले में आए लोगों के 9312 प्रार्थनापत्र हुए थे स्वीकृत
मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अब तक 2120 परिवार हुए लाभाविंत : एडीसी
ख़बर हक
नूंह 05 दिसंबर :
मुख्यमंत्री के उप प्रिसिंपल सचिव केएम पांडूरंग ने सोमवार को प्रदेश के सभी डीसी व एडीसी के साथ वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना को लेकर सभी को जरुरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सरकार अन्त्योदय की भावना से अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पंहुचकर उसको आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से काम कर रही है। इसको लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिलाभर में खंड स्तर पर मेले लगाकर योजना का लाभ दिया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त रेणु सोगन ने वीसी में बताया कि जिले में मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत कुल 9312 लाभार्थियों के प्रार्थना पत्र आए थे जिनमें से 2120 परिवार को विभिन्न बैंकों व अन्य वित्तिय संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर उनकी आय को बढाने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया गया। बैंक प्रतिनिधि इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक अविलम्ब पहुंचाकर आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार करने में सहयोग करें। वीसी के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त रेणु सोगन ने लघु सचिवालय के वीडियो कान्फैंस हाल में बैंक प्रतिनिधि व अन्य वित्तिय संस्थाओं के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान कही। अतिरिक्त उपायुक्त ने ऋण लेने से वंचित रहे शेष आवेदनकर्ताओं को आह्वान किया कि वे अपने जनदीकी बैंक अधिकारियों से मिलकर कागज कार्यवाही की सभी औपचारिकता पूरी करवाकर योजनाओं का लाभ ले सकते है। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ से वंचित नही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अन्त्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगाए गए मेले तभी सार्थक होंगे जब पात्र लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध हो जाएगा। इसलिए बिना देरी किये मेले में ऋण के लिए आए आवेदनों पर सहानुभूति विचार कर जल्द से जल्द कागजात कार्यवाही पूरी कर ऋण उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए कई ऐसी योजनाएं लागू की है, जिनका लाभ प्राप्त कर व्यक्ति अपना स्वरोजगार स्थापित कर अच्छे ढंग से जीवन जी सकता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ हर हाल में मिलना चाहिए। इस उदेश्य में किसी भी बैंक प्रतिनिधि की कोई लापरवाही या कोताही सहन नहीं की जाएगी।
एलडीएम ने अतिरिक्त उपायुक्त को विश्वास दिलाया कि बैंकों की तरफ से योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को पूरा सहयोग किया जाएगा। बैठक में पशु पालन विभाग के उप-निदेशक डा. नरेन्द्र, एलडीएम पंकज सिन्हा, डीटीपी विनेश निरमन, जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने आदि मौजूद रहें।
फोटो कैप्शन : वीसी में भाग लेती हुई एडीसी रेणु सोगन व अन्य अधिकारी गण।
Author: Khabarhaq
Post Views: 494
No Comment.