Khabarhaq

बाबा साहेब के सपने को करना होगा साकार- डॉ केडी दयाल -महापरिनिर्वाण दिवस को कमजोर करने को गठित की गई थी बाबरी मस्जिद घटना-समय सिंह बामसेफ

Advertisement

बाबा साहेब के सपने को करना होगा साकार- डॉ केडी दयाल
-महापरिनिर्वाण दिवस को कमजोर करने को गठित की गई थी बाबरी मस्जिद घटना-समय सिंह बामसेफ

Younus Alvi

Nuh/Mewat 

 

बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर यादगार समिति जिला नूंह द्वारा डीआरडीए हॉल में मंगलवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का 66 वां महापरिनिर्वाण (पुण्यतिथि) दिवस मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शहीद हसन खां मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल नल्हड़ के सीएमओ डॉ मोहित कुमार दयाल (केडी) ने शिरकत की। बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी खंडों के अलावा अन्य जिले के लोगों ने पहुंच कर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ मोहित कुमार दयाल (केडी) ने कहा कि 6 दिसंबर 1956 को बाबा साहेब दुनिया से अलविदा हुए थे। बाबा साहेब की इस पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज हम जिस भी पद पहुंचे है यह सब बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान की देन है।

बाबा साहेब द्वारा देश को दिए गए संविधान के चलते आज अंतिम वर्ग के लोग भी सम्मान पा रहे है। वहीं उन्होंने कहा कि हमें बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के सपने को साकार करना है। इसके लिए समाज के लोगों को बाबा साहब के तीन मत्रों को अमलीजामा पहनाना होगा। आज समाज को शिक्षित एवं जागरूक होने की जरूरत है। आज हमारा समाज अशिक्षा के कारण पीछे की ओर जा रहा है। जिसकी ओर गहन चिंता करने की जरूरत है। वहीं उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोगों को संसद तक पहुंचने की जरूरत है, लेकिन वह संगठित न होने के कारण अपने रास्ते भटक रहे हैं।


बामसेफ के प्रदेष अध्यक्ष समय सिंह ने कहा कि उनका समाज कई दशकों से बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण (पुण्यतिथि) दिवस मनाता आ रहा है लेकिन कुछ लोगों ने बाबरी मस्जिद को तोडने का यही दिन चुना जिससे बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस को कमजोर किया जा सकें। इस दिन को काला दिवस बनाने की कोशिश की गई है। उन्होने कहा बाबा साहेब ने संविधान में सभी वर्गों को समान अधिकार दिया हैं यह उसी का नतीजा है कि एक गरीब आदमी भी बड़े पद पर पहुंच रहा है।

इस मौके पर डॉ संजय, डॉ प्रमोद, समय सिंह सलंबा, आसिफ अली, सानिया, सुभाष प्रधान नूंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

फोटो– डॉ भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर लोगों को संबोधित करते डॉ मोहित कुमार दयाल (केडी)।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website