लोगों के खोये हुए 23 मोबाईलों को साईबर सैल, पलवल की पुलिस टीम ने किया ट्रेस, एसपी ने मालिको को सौंपे गए मोबाइल*
*पुलिस अधीक्षक, पलवल ने सौपें मोबाईल*
*मोबाइल पाकर वारसन के चेहरे पर छाई खुशी,पलवल पुलिस द्वारा जारी इस सराहनीय पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की*
*बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग ₹3.50 लाख रुपए*
*वर्ष 2022 मे अब तक 37 लाख से भी अधिक की कीमत के 217 मोबाइलों को किया जा चुका है बरामद*
ख़बर हक़
पलवल/हरियाणा
पलवल पुलिस प्रवक्ता कार्यालय ने बताया की श्री राजेश दुग्गल भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्ग दर्शन में कार्य करते हुये साईबर सैल प्रभारी प्रधान सिपाही विनोद कुमार एंव उनकी टीम ने माह नवंबर 2022 में लाखों रूप्यें की कीमत के 23 मोबाईल को ट्रेस करते हुये बरामद किया है जिन्हें श्री राजेश दुग्गल, आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानपूर्वक उनके मालिको को सौंपा गया है। बरामद मोबाईल अलग-अलग कम्पनी के थे जिनकी कीमत 339573/- रूप्ये है। खोये हुये मोबाईल पाकर मोबाईल मालिकों केे चेहेरे पर खुशी छलक पडी तथा उन्होनेें पुलिस द्वारा उनके खोये हुये मोबाईल बरामद कर सौपने पर पलवल पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
*यहां बता दें कि पलवल पुलिस की साइबर सेल टीम ने श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन मेंअथक प्रयासों के तहत कार्य करते हुए वर्ष 2022 मे अब तक 37 लाख से भी अधिक की कीमत के 217 मोबाइलों को भी बरामद किया जाकर उनके मालिकों को सौंपा जा चुका है*
पुलिस अधीक्षक पलवल महोदय ने साईबर सैल ईन्चार्ज विनोद कुमार वा उनकी टीम की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें शाबाशी दी साथ ही प्रशस्ति पत्र इनाम देने की घोषणा की।
No Comment.