34 टीमों के साथ अपराध व अपराधियों की धर-पकड के लिए SP ने चलाया ऑपरेशन क्लीन
– दो ईनामी बदमाशों सहित कई अपराधियों को किया गिरफ्तार –
– श्री वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक नूंह ने जिला नूंह में रातभर स्वंय संभाला मोर्चा –
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
पुलिस अधीक्षक नूंह, श्री वरुण सिंगला, भा0पु0से0 के दिशा-निर्देश पर जिला नूंह पुलिस ने दिनांक 06/07.12.2022 की रात्रि को उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार जिला नूंह में ऑपरेशन क्लीन चलाया । पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला, भा0पु0से0 ने जिला नूंह में रात-भर स्वयं फील्ड में उतरकर मोर्चा संभाला तथा ऑप्रेशन क्लीन को सफल बनाया । पुलिस अधीक्षक नूंह के नेतृत्व में अलग-अलग 34 पुलिस टीमों का गठन करके जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गौकसी, गौ-तस्करी, अवैध हथियार, उद्धघोषित / जमानत तर्क अपराधियों, ईनामी बदमाश व अन्य प्रकार के संगीन वारदातों में वांछित अपराधियों पर नकेल कसते हुये उनके ठिकानों पर दबिश दी गई । जिसमें 02 ईनामी बदमाशों सहित काफी आरोपियों को गिरफ्तार करने व भारी मात्रा में बरामदगी करने में विशेष सफलता हासिल की है । जो निम्नलिखित है –
1. अवैध असला रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही –
ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्यवाही करते हुये नूंह पुलिस ने 05 अभियोग दर्ज करके 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जा से 05 देशी कट्टा को बरामद किया गया ।
2. एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत कार्यवाही –
इसके अतिरिक्त जिला नूंह पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्यवाही करते हुये 03 अभियोग दर्ज कर 81 ग्राम हेरोईन व 192 बोतल कफ सीरप को बरामद किया गया ।
3. आबाकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही –
इसके अतिरिक्त आबाकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये 06 अभियोग दर्ज कर 64 बोतल देशी शराब को बरामद किया गया ।
4. जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही –
इसके अतिरिक्त जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये 06 अभियोग दर्ज कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जा से 29,620 रुपये व अन्य सामान बरामद हुआ ।
5. गौ-तस्करों के खिलाफ की गई कार्यवाही-
इसके अतिरिक्त एच0जी0एस0 व जी0एस0 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 02 अभियोग अंकित करके 02 आरोपी गिरफ्तार किये गये है । जिनके कब्जा से 200 किलो गोमांस व 03 मोटरसाईकिले बरामद की गई ।
6. उद्धघोषित अपराधियों व ईनामी बदमाशों के खिलाफ की गई कार्यवाही –
इसके अतिरिक्त उद्धघोषित, जमानत तर्क व ईनामी बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये नूंह पुलिस ने 03 उद्धघोषित अपराधियों व जिला भिवाडी (राज0) से 2000 व 3000 रुपये के 02 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
7. अन्य कार्यवाही –
इसके अतिरिक्त जिला नूंह पुलिस के द्वारा चोरी की 16 सैट्रिंग प्लेटों व चोरी के 01 डम्फर को भी बरामद करके 03 अति-वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0 की आम जनता से अपील है कि यदि उन्हे अपने ईलाका में अवैध रुप से जुआ, सट्टा, गौकसी, नशा-तस्करी, अवैध असला व अन्य किसी अपराध के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो तुरन्त संबन्धित थाना अथवा कंट्रोल रुम नूंह को सूचित करें । अपने ईलाका में अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस की सहयोग करें । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।
No Comment.