नूंह :- आमजन के खोये हुए 09 मोबाईलों को साईबर सैल, नूंह की पुलिस टीम ने ट्रेस करके उनके मालिकों को सौंपां –
पुलिस अधीक्षक, नूंह ने असल मालिकों को सौपें मोबाईल –
मोबाइल पाकर मोबाईल मालिकों के चेहरे पर छाई खुशी, नूंह पुलिस द्वारा की जा रही इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की
बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 1,89,770 रुपये
Younus Alvi
Nuh/Mewat
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री वरुण सिंगला भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक नूंह के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुये साईबर सैल प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक सुरेश कुमार एंव उनकी टीम ने माह नवम्बर 2022 में लाखों रूपये की कीमत के 09 मोबाईल फोनों को ट्रेस करते हुये बरामद किया है जिन्हें श्री वरुण सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानपूर्वक उनके मालिको को सौंपा गया है । बरामद मोबाईल अलग-अलग कम्पनी के थे जिनकी कीमत करीब 1,89,770 /- रूपये है । खोये हुये मोबाईलों को पाकर मोबाईल मालिकों के चेहेरे पर खुशी छलक पडी तथा उन्होने पुलिस द्वारा उनके खोये हुये मोबाईल बरामद कर सौंपने पर नूंह पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा पुलिस की प्रशंसा की ।
SP वरुण सिंगला ने बताया कि इससे पहले भी जिला नूंह पुलिस ने वर्ष 2021 से अक्टूबर 2022 तक करीब 20,08,080 के 141 मोबाइलों को ट्रेस करके उनके असल मालिकों के हवाले किया है ।
इसके अलावा वरूण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने साईबर सैल ईन्चार्ज सुरेश कुमार वा उनकी टीम की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें शाबाशी देकर उनका उत्साहवर्धन किया है ।
No Comment.