पत्रकारों के हितार्थ मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा गया
-पत्रकारों ने नूंह के डीसी और एडीसी को सौंपा मांग पत्र
Younus Alvi
नूंह/मेवात
पत्रकारों को प्रधानमंत्री आयुष्मान कैशलैस स्वास्थ्य बीमा योजना, टोल प्लाजा से राहत, आवासीय, मान्यता सरलीकरण, पैंशन व आयु सीमा में कमी आदि की मांग ने जोर पकडना शुरू कर दिया हैं। जिला उपायुक्त के अलावा पीआईबी चण्डीगढ के अधिकारियों के संग आयोजित वार्तालाप बैठक के दौरान मामला सुर्खियों में रहा। इससे पूर्व जिला नूंह(मेवात) प्रेस क्लब(पंजी0) व अन्य संगठनों से जुड़े पत्रकारों ने उपायुक्त अजय कुमार व अतिरिक्त उपायुक्त रेणू सोगन को मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नाम उनकी मार्फत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार समाज व सरकार के बीच एक सेतू के तौर से कार्य कर रहा है, लेकिन मौजूद परिवेश में पत्रकारों को आर्थिक संसाधनों के अलावा कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर नूंह(मेवात) जैसे पिछड़े जिले में संसाधनों की कमी होने के बावजूद यहां के पत्रकार अपने दायत्वि को पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।
खासकर सरकार की योजनाओं का व्याख्यान करने में स्वर्णिम योगदान दे रहा है। उन्होंने बताया कि उनका संगठन वर्ष 2005 में मेवात(अब नूंह) नया जिला बनने के बाद से मेवात पै्रस क्लब पत्रकारों की मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद किये हुए हैं और मुख्यमंत्री की पत्रकारों के हितों के प्रति सकारात्मक सोच से कई योजनाओं की शुरूआत हुई हैं। लेकिन पत्रकारों को प्रधानमंत्री आयुष्मान कैशलैस स्वास्थ्य योजना, टोल प्लाजा से राहत, आवासीय सुविधा, उप मण्डल, ब्लॉक स्तर पर पत्रकारों को आधुनिक सुविधाएं, पैंशन बढोतरी, मान्यता सरलीकरण का सभी पत्रकारों को लाभ, पत्रकारों को हवाई यात्रा व भ्रमण आदि की सुविधा की लम्बे समय से चली आ रही मांग पर पत्रकार बेसब्री से मुख्यमंत्री की पत्रकारों के प्रति उदारीकरण की नीति का इंतजार कर रहे हैं और साथ ही ज्ञापन के जरिये उम्मीद जताई की वह वर्ष समापन से पूर्व इस पर अपनी सहमति की मुहर लगाऐंगे।
इस मौके पर जिला प्रधान सुरेन्द्र दुआ,युनुस अल्वी, ताहिर हुसैन, वेदप्रकाश अदलखा, राजीव गर्ग, सुरेन्द्र माथुर, अनिल मोहनिया, मयंद, सोनू, राकेश, विजय कोकी, तस्लीम अल्वी, सरफूदीन, लियाकत आदि पत्रकार भी मौजूद रहें।
फोटो केप्सन नूंह 1 में उपायुक्त को पत्रकार ज्ञापन सौंपते हुए व ज्ञापन से पूर्व बैठक करते हुए जिला उपायुक्त
फोटो केपसन 7 नूंह 2 जिले के पत्रकार एडीसी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए
No Comment.