संस्था के सदस्यों ने एडीसी से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याएं रखी
Younus Alvi
नूंह/मेवात
जिला में कार्यरत गैर सरकारी स्वंयसेवी संस्था जनसेवक समाज के सदस्यों ने बुधवार को नवनियुक्त अतिरिक्त उपायुक्त कम नगरायुक्त रेणू सोगन से मुलाकात की। संगठन के अध्यक्ष व सदस्यों ने इस मौके पर कहा कि नूंह(मेवात) जिले की सूबे के पिछड़े जिलों में गणना होने के अलावा नीति आयोग के सर्वे में भी इसकी गणना देश के पिछडे इलाकों में की जा चुकी है और साथ ही कहा कि वर्ष 2005 में सूबे के 21वें नया जिला बनने के बाद से यहां के विकास को पंख लगे हैं।
लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य कई मामलें में यहां जमीनी हकीकत को जानकार अधिक काम करने की जरूरत हैं। अतिरिक्त उपायुक्त कम डीएमसी ने प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों से कहा कि अभी हाल ही उनके द्वारा यहां का पदभार लिया गया है और साथ ही दावा कर कहा कि वह जल्द ही शहर व ग्रामीण स्तर की समस्याओं खासकर विकास की परियोजनाओं का अवलोकन कर उनके लिए हर संभव प्रयास कर कामकाज की रफ्तार में तेजी लाई जायोगी।
इस मौके पर नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह, वेदप्रकाश, राजीव गर्ग, विजय भारद्वाज, सुरेन्द्र कुमार आदि भी मौजूद रहें।
फोटो केपसन जेपीजी 7 नूंह 2 में संस्था के सदस्य एडीसी से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याएं समाधान की मांग रखते हुए
No Comment.