रबी मौसम 2022-2023 के लिए किसान अपनी फसल का बीमा करवाएं : डॉ. अनिल कुमार
यूनुस अलवी
नूंह, 07 दिसम्बर :
कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जो किसान रबी मौसम 2022-2023 की फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा करवाने चाहते है वे 31 दिसंबर 2022 तक फसल का बीमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत इस योजना के तहत रबी के दौरान पांच फसलें नामत : गेहूं, सरसों, चना, जौ और सूरजमुखी को कवर किया जाएगा। यह योजना ऋणी किसानों के साथ-साथ गैर-कर्जदार किसानों के लिए स्वैच्छिक है। इस योजना में खड़ी फसलों (बुवाई से कटाई तक), कटाई के 14 दिनों तक फसल के बाद के नुकसान और ओलावृष्टि, बाढ़, बादल फटने और बिजली गिरने जैसे स्थानीय जोखिमों को भी शामिल किया गया है। योजना के तहत किसानों के नामांकन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 15 दिसंबर तक विभिन्न बैंकों की शाखाओं में योजना के तहत किसानों के नामांकन के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे
No Comment.