30 लाख रुपये कीमत की 245 ग्राम हेरोईन के साथ दो विदेशी, मेवातियो सहित पांच गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, नूंह वरुण सिंगला के नेतृत्व में नूंह पुलिस की बडी कामयाबी
सीआईए तावडू व सदर नूंह पुलिस ने हेरोईन तस्करी के अन्तर्राष्ट्रीय रैकेट का किया पर्दाफाश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व अलग – 2 राज्यों में हेरोईन बेचने का खुलासा
दो विदेशी नाईजीरियन सहित कुल 05 आरोपी गिरफ्तार
Younus Alvi
नूंह मेवात
नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला की अगुवाई में सात दिसंबर को चलाए गए ऑपरेशन आक्रमण के तहत नूंह जिला की अपराध शाखा तावडू व सदर नूंह पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हेरोईन तस्करी के अन्तर्राष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश करते हुए हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व अलग – 2 राज्यों में हेरोईन बेचने का कारोबार चलाने वाले दो विदेशी नाईजीरियन सहित कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 30 लाख रुपये कीमत की 245 ग्राम हेरोईन बरामद की हे इतना ही नहीं आरोपियों के कब्जे से 22 हजार रुपये नगद और एक कार भी पकड़ी हे। अब पुलिस इस पूरे गिरोह का नेटवर्क खंगालने में जुट गई है।
नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने शुक्रवार को प्रैसवार्ता कर बताया कि 07 दिसंबर को ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया था जिसमे सदर तावडू पुलिस ने डिढारा गांव के पास तौफिक निवासी डिढारा को 15 ग्राम हेरोईन व 22 हजार रुपये नगद व एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा अरसद निवासी सुभाष कालोनी बल्लभगढ व मुमताज उर्फ सिंगम निवासी रेहना हाल आबाद पल्ला को 60 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।
एसपी ने बताया की आरोपी अरसद व मुमताज को अदालत से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर जांच एन्टी नारकोटिक्स सैल इंचार्ज निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धू के नेतृत्व में सौंपी गई ।
एन्टी नारकोटिक्स सैल और सदर नूंह पुलिस टीम ने नाईजीरियन *चिनासा* को तावडू क्षेत्र से गिरफ्तार किया व 170 ग्राम हेरोईन बरामद की गई व दूसरे आरोपी *जोनबक्सों* को दिल्ली उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया है। दोनो आरोपियों ने पूछताछ में करोड़ों रुपये की हेरोईन को देश के हरियाणा,पंजाब, यूपी, दिल्ली व अन्य राज्यों में बेचने का खुलासा किया है।
No Comment.