जिला पार्षद तोफिक हिगनपुर के दुष्कर्म मामले में आया नया मोड़,
-एसपी ने कहा गिरफ्तारी होगी
ज़िला पार्षद तोफिक ने कहा उसे एक पार्षद के इशारे पर झूठा फंसाया गया है
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
भाजपा जिला पार्षद सहित दो के खिलाफ हथियार के बल पर एक महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला, दर्ज होने से इलाके में हडकम मच गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद जहां नूंह पुलिस कप्तान वरूण सिंगला ने बड़ी बात कही हे वही जिला पार्षद तोफिक द्वारा जारी एक वीडियो के माध्यम जहां एक जिला पार्षद पर संगीन आरोप लगाए हैं वही उन्होंने अपने वार्ड की जनता से भी मांगी मांगी है।
नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने बताया कि एक महिला के पति ने पिनगवां थाने के शिकायत देकर आरोप लगाया की गांव हिंगनपुर निवासी तौफीक पुत्र आस मोहम्मद ने घर में घुसकर अवैध हथियार के बल पर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी हे। विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी तोफिक की तलाश की जा रही है। पीड़ित महिला का अदालत में बयान दर्ज कराए गए हैं। आरोपी को पुलिस तलाश कर रही हे।
उधर आरोपी तोफीक ने एक वीडियो वायरल कर उसके खिलाफ साजिश रचने की बात कही हे। आरोपी तोफिक का कहना हे की ये एक बड़ी साजिश है क्योंकि जिस महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है उसे वह जानता तक नहीं। यह एक राजनीतिक साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है । क्योंकि वह भाजपा की तरफ से जिला प्रमुख का दावेदार बनने जा रहा था। वही वायरल वीडियो पर आरोपी तोफिक ने एक जिला पार्षद पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
दरअसल पीड़ित महिला के पति द्वारा पिंनगवां पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 6 दिसंबर को वह पिनगवां थाना क्षेत्र में अपने साले से मिलने अपनी पत्नी के साथ गया था। कुछ देर बाद वह अपने साले के साथ किसी काम से बाहर चला गया था। हिंगनपुर निवासी तौफीक जो उसके साले को अच्छी तरह जानते थे। साले के घर पर आये। आरोपियों ने उसकी पत्नी से उसके साले के बारे में पूछा तो उसने बता दिया कि वे किसी कार्य से बाहर गये हैं। अभी आते ही होंगे। घर पर उसकी पत्नी को अकेला देखकर आरोपी पार्षद तोफिक ने देशी कट्टा की नोक पर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में उसकी पत्नी ने शोर मचाने की धमकी दी तो आरोपी मौके से फरार हो गया। तोफिक ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की हे साथ ही अपने वार्ड की जनता से उन्होंने मांगी भी मांगी हे।
No Comment.