रोहतक पुलिस ने चलाया स्पेशल ऑपरेशन “क्लीन-अप”
अवैध हथियार, नशीला पदार्थ, सट्टा व अवैध शराब के 29 मामले दर्ज
10.69 ग्राम हैरोइन व 187 बोतल अवैध शराब बरामद
2 पिस्तौल व एक रौंद बरामद
चार उद्घोषित अपराधियों को किया गिरफ्तार
खबर हक़
रोहतक
पुलिस अधीक्षक श्री उदय सिंह मीना के दिशा-निर्देश में रोहतक पुलिस द्वारा आज विशेष ऑपरेशन क्लीन-अप चलाया गया। अभियान के दौरान रोहतक पुलिस की अलग-2 टीमो ने अपने अपने एरिया मे चैकिंग अभियान चलाया।
अभियान के दौरान अलग-अलग 23 पुलिस टीमो का गठन किया गया। जिसमे करीब 600 पुलिस जवानो को तैनात किया गया। अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा 139 जगहो पर विशेष ऑपरेशन क्लीन-अप अभियान चलाकर कॉम्बिंग व सर्चिंग की गई। जो अभियान के दौरान 29 मामले दर्ज किए गए जिसमे शामिल 33 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री उदय सिंह मीना ने बताया कि आज रोहतक पुलिस द्वारा स्पेशल ऑपरेशन क्लीन-अप चलाया गया है। अभियान के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत 3 मामले दर्ज करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से कुल 10.69 ग्राम हैरोईन बरामद हुआ है।
अवैध हथियार रखने वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 2 मामले दर्ज करते हुए 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। आऱोपियो से 2 पिस्तौल व एक जिंदा रौंद बरामद हुआ है। इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 19 मामले दर्ज करते हुए 19 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जिनसे 187 बोतल शराब बरामद हुई है।
सट्टा खाईवाली करते हुए 5 आरोपियो को अलग-2 जगह से काबू किया गया है जिनके खिलाफ अलग-2 अभियोग अंकित किए गए है। आरोपियो से सट्टे मे दांव पर 2600/- रुपये बरामद हुए है। अभियान के दौरान चार उद्घोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है।
No Comment.