Khabarhaq

शिक्षा विभाग की मेवात में मैराथन मॉनिटरिंग एसीएस डॉ महावीर सिंह के नेतृत्व में करीब 150 स्कूलों की मॉनिटरिंग

Advertisement

शिक्षा विभाग की मेवात में मैराथन मॉनिटरिंग

एसीएस डॉ महावीर सिंह के नेतृत्व में करीब 150 स्कूलों की मॉनिटरिंग

दसवीं का परिणाम 20 फीसदी और बढाने के निर्देश

छात्रों के ड्राप आउट और लड़कियों की उपस्थिति पर रखें फोकस

टेबलेट,मिड डे मिल, कम्प्यूटर लैब ,ड्यूल डेस्क और सिविल कार्यों का लिया जायजा

Younus Alvi

Mewat/Haryana 

शिक्षा दीक्षा शैक्षणिक पर्यवेक्षण के तीसरे चरण में शिक्षा विभाग के मुख्यालय से करीब 150 अधिकारियों की टीम ने मेवात के 143 स्कूलों का दौरा किया। स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह के नेतृत्व में मुख्यालय के अधिकारियों और जिला स्तर के अधिकारियों की पूरी टीम मेवात के अलग अलग ब्लॉक और गाँव के स्कूलों में मोनिटरिंग के लिए सुबह करीब 9:30 बजे पहुंचनी शुरू हुई।

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अट्टा बरोटा स्कूल नूह का दौरा किया और पूरा दिन सुबह 09:30 से लेकर शाम 03:30 बजे तक स्कूल में शैक्षणिक और सिविल कार्यों का जायजा लिया।उन्होंने स्कूल में छात्र छात्राओं,शिक्षकों और एसएमसी सदस्यों से विद्यालय से जुड़े हर पहलू पर चर्चा की और विभाग की ओर से बच्चों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।डॉ महावीर सिंह ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और शिक्षकों को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष के मुकाबले 20 फीसदी और बढाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि मेवात की शिक्षा धरातल पर लाना जरूरी है और इसके लिए कड़ाई से परिश्रम करने की जरूरत है।डॉ सिंह ने कहा कि स्कूलों में अद्यपकों कई कमी को प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जा रहा है ,500 से ज्यादा शिक्षा मित्र भी लगाए गए हैं ताकि शिक्षा का स्तर बेहतर हो सके।

मेवात के सभी स्कूलों की मॉनिटरिंग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि पूरे मेवात के अलग अलग स्कूलों में मुख्यालय के अधिकारियों और दूसरे जिला अधिकारियों ने सुबह की असेम्बली से लेकर उनकी छुट्टी होने तक उनके कम्प्यूटर लैब,साइंस लैब,लाइब्रेरी,स्टेम लैब,साइंस किट, टेबलेट के इस्तेमाल और मिड डे मिल की बारीकी से जांच की।स्कूलों में निपुण हरियाणा निपुण भारत के तहत चलाये जा रहे एफएलएन कार्यक्रमों और ट्रेनिंग के बारे में भी जानकारी ली।

मुख्यालय से एचसीएस स्तर से लेकर कार्यक्रम अधिकारी और जिलों में डायट के शिक्षक और दूसरे जिला स्तर के अधिकारी स्कूलों में सुबह 09:30 से लेकर शाम 03:30 बजे तक रहे। पूरे दिन के पर्यवेक्षण के बाद सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों ने मेवात मैडिकल कालेज के सभागार में

अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह के साथ अपने अनुभव सांझा किये।इस दौरान मेवात के उपायुक्त अजय और एडीसी रेणु सोगान,सभी एस डी एम, सी ई ओ जिला परिषद , सी टी एम विशेष तौर पर मौजूद रहे।

मेडिकल कॉलेज के सभागार में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मेवात में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने और विशेषकर लड़कियों की स्कूलों में उपस्थिति और स्कूलों में ड्राप आउट रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चे खुशनुमा और अच्छे माहौल में पढ़ें और लर्निंग लेवल अच्छा हो यही हमारी प्राथमिकता है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website