एसपीओ सत्यनारायण द्वारा सरेआम मारपीट करने का मामला
पुलिस अधीक्षक ने एसपीओ को किया बर्खास्त
ख़बर हक़
रोहतक,
पुलिस अधीक्षक श्री उदय सिंह मीना ने बताया कि पुलिस चौकी शहर सांपला मे ईआरवी पर तैनात एसपीओ सत्यनारायण द्वारा पब्लिक प्लेस मे अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामना आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन प्रभाव से एसपीओ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। एसपीओ की पत्नी सरिता की शिकायत के आधार पर थाना आर्य नगर मे धारा 323/506/509/379बी भा.द.स. के तहत अभियोग संख्या 492/2022 अंकित कर जाँच शुरू की गई है। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि सरिता की शादी सत्यनारायण पुत्र प्रह्लाद निवासी गॉव नीलौठी जिला झज्जर के साथ हुई थी। सरिता करीब 7 साल से अपने पति से अलग रह रही है व कोर्ट मे तलाक का केस चल रहा है। दिनांक 7.12.2022 को सांय करीब 4.30 बजे सरिता वी केयर अस्पताल में अपने पिता का हाल चाल पूछने के लिए जा रही थी। उसी दौरान सत्यनारायण हाथ मे डंडा लिया हुए आया व सरिता को गालिया देते हुए डंडे से मारपीट करनी शुरु कर दी। सरिता ने रिलायंस फ़्रेश मे छुपकर अपनी जान बचाई। आरोपी सत्यनारायण जाते-2 सरिता का मोबाइल छीनकर भाग गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी सत्यनारायण को पकडने के लिए निरंतर छापेमारी कर रही है। जिसे जल्द ही गिरफ़्तार कर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No Comment.