Khabarhaq

पुलिस अकादमी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस वाद विवाद प्रतियोगिता में पीएसआई साक्षी ने किया प्रथम स्थान हासिल 

Advertisement

पुलिस अकादमी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस

वाद विवाद प्रतियोगिता में पीएसआई साक्षी ने किया प्रथम स्थान हासिल 

ख़बर हक़

रोहतक, 

मानव अधिकारों के प्रति पुलिसकर्मियों में जागरूकता के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर हरियाणा पुलिस अकादमी के हर्षवर्धन सभागार में राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस अवसर पर हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस श्री एसके मित्तल मुख्य अतिथि तथा एनएचआरसी में स्पेशल मॉनीटर व पूर्व पुलिस अधिकारी सुधीर चौधरी विशिष्ट अतिथि रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रदेश की विभिन्न पुलिस इकाईयों से आए प्रतिभागियों ने पक्ष व विपक्ष में अपने-अपने विचार रखे। यह प्रतियोगिता हरियाणा पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल के निर्देश पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग व हरियाणा मानव अधिकार आयोग के सहयोग से आयोजित की गई। एचएचआरसी के सदस्य दीप भाटिया तथा एमडीयू, रोहतक में प्रोफेसर डॉ शालिनी सिंह निर्णायक मण्डल की सदस्य रहीं। इस अवसर पर एचएचआरसी के रजिस्ट्रार कुलदीप जैन भी उपस्थित रहे। इस दौरान वाद विवाद प्रतियोगिता में रोहतक मण्डल की रोहतक सैक्टर-14 चौकी इंचार्ज उप-निरीक्षक साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पीएसआई साक्षी को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website