– दो महीने में एक हजार गांव की फिरनियां स्ट्रीट लाइट की दूधिया रोशनी से जगमग होंगी –पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली
ग्रामीण विकास पर फोकस रखते हुए सक्रिय जिम्मेवारी निभाएं पंचायत प्रतिनिधि : देवेंद्र सिंह
– विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने पंचायत प्रतिनिधियों से किया संवाद
– सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर पंचायत प्रतिनिधियों ने ली गांवों के विकास की शपथ
यूनुस अलवी
नूंह, 12 दिसंबर :
हरियाणा सरकार में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि ग्रामीण विकास पर फोकस रखते हुए पंचायती राज संस्थान के जन प्रतिनिधि सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में अंत्योदय, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की भावना के अनुरूप विकास कार्य करवा रही है और अब ग्रामीण परिवेश को विकास में भागीदार बनाने के लिए सजगता के साथ सभी सहभागी बनें। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली सोमवार को यासीन मेव डिग्री कॉलेज के प्रांगण में सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत आयोजित जिला स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन (जनप्रतिनिधि संवाद) में नूंह जिले के नवनिर्वाचित जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यगण तथा सरपंचों से सीधा संवाद कर रहे थे। नूंह पहुंचने पर डीसी अजय कुमार, एडीसी रेनु सोगन, सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, डीडीपीओ नवनीत कौर ने विकास एवं पंचायत मंत्री का स्वागत किया। जनप्रतिनिधि सम्मेलन में संबोधित करते हुए देवेंद्र सिंह बबली ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि गांव की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव बनाकर भेजें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की पंचायतों से मिलने वाले प्रस्तावों को बिना किसी देरी के आगे बढ़ाने का काम करें। सम्मेलन में विकास एवं पंचायत मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों को जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य करते हुए ‘शपथ गांव के विकास की’ दिलवाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों में भी शहरों की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि भी ‘गांव की सरकार’ के रूप में विकास कार्य पूरी निष्ठा, पारदर्शिता व ईमानदारी से करवाएं ताकि अंत्योदय का सपना साकार हो सके।
सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को ग्राम पंचायत संस्थाओं में भी करें लागू : बबली
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास की जिस सोच के साथ आप जन प्रतिनिधि बने हैं उस पर खरा उतरते हुए जनसेवा को समर्पित होकर कार्य करने में आगे बढ़ें सरकार आपका पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि गांवों का विकास नेक व साफ नियत से करवाने का काम करें। उन्होंने सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को ग्राम पंचायत संस्थाओं में भी लागू करने की शपथ नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को दिलवाते हुए बिना भेदभाव के कार्य समान विकास की विचारधारा से करवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला की सोच है कि मूलभूत सुविधाएं घर-घर तक पहुंचे ऐसे में बतौर पंचायत प्रतिनिधियों के रूप में आप सभी को अपना दायित्व निभाते हुए आगे बढऩा है।
स्वच्छ भारत मिशन में पंचायतों का महत्वपूर्ण योगदान : विकास एवं पंचायत मंत्री
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री बबली ने पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का काम करें और स्वच्छता की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाते हुए श्रमदान अवश्य करें और गांव को स्वच्छ बनाकर सुखद वातावरण की परिकल्पना को साकार करें। उन्होंने कहा कि गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए एक टीम वर्क के साथ गांवों का सर्वांगीण विकास करवाएं। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति सौ-सौ अन्य सदस्यों को भी अपने साथ जोड़ें। स्वच्छता अपनाते हुए स्वच्छ भारत मिशन में पंचायतों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़े को उठाने के लिए सरकार कदम उठा रही है। पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से आने वाले समय में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। प्रत्येक गांव में स्टेडियम, ग्राम सचिवालय में टेक्नोलॉजी की सुविधा से जोड़ेंगे जिससे सरपंच हाईटेक होंगे और गांव में बैठकर चंडीगढ़ के अधिकारियों से संपर्क कर सकेंगे।
सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प : बबली
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना पर कार्य कर रही है और सरकार का उद्देश्य है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है। सरकार का प्रयास है कि गांवों में लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि आमजन को ग्रामीण अंचल में भी शहर की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि गांव में भी शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं मिले, जनता के पैसे का सदुपयोग पूरी ईमानदारी के साथ विकास कार्यों पर खर्च किया जाए। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से गांव में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने, जल संरक्षण पर ध्यान देने की अपील की
विकास कार्यों में गुणवत्ता पर रहेगा विशेष फोकस : देवेंद्र सिंह
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि आने वाले 2 साल में हमें मिलकर बहुत बड़ा बदलाव करना है। सभी गांवों में लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। वहीं पर महिलाओं के लिए बैठने के लिए व्यवस्था होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में अब युवा अपने गांव में ही यूपीएससी की तैयारियां कर सकेंगे वहां पर स्मार्ट बोर्ड में ई लाइब्रेरी खोली जाएंगी। जिन गांवों में पुराने पंचायती भवन या समाज द्वारा बनाई गई कोई इमारत है तो उसका सौंदर्यीकरण करके मैरिज पैलेस की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में फिरनियों को पक्का किया जाएगा। इसके साथ सोलर लाइट लगवाने का काम भी किया जाएगा। वहीं मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी ग्रामीण योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष फोकस रहेगा। इसके लिए सभी गांव में एक निगरानी कमेटी बनाई जाएगी। ई टेंडरिंग के माध्यम से विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि जनता ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उस पर खरा उतरे तथा संविधान के अनुसार विकास कार्य करवाएं।
ग्राम पंचायतों में कूड़ा प्रबंधन पर विशेष जोर दें पंचायत प्रतिनिधि :
डेवलपमेंट एंड पंचायत मंत्री ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि ग्राम पंचायतों में कूड़ा प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जाए, जिससे ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता अभियान को मूर्त रूप मिलेगा। गांव-गांव से कूड़ा एकत्रित करने से लेकर उसका निस्तारण किया जाए, जिससे गांवों में साफ-सफाई होगी और जगह-जगह कूड़ों के अंबार से भी ग्रामीणों को मुक्ति मिलेगी। साथ ही गांव के प्रमुख स्थानों पर डस्टबिन रखने के साथ कूड़ा उठान की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि कि अब शहरों की तर्ज पर गांवों में भी क्लस्टर बनाकर कूड़ा प्रबंधन का कार्य किया जाएगा। एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार हरियाणा सरकार इस समस्या का एंड टू एंड सॉल्यूशन करेगी।
पंचायत मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की आज चुने प्रतिनिधियों से पारदर्शिता से कार्य करने का आह्वान किया है वही भर्ष्यचार करने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा नरेगा और पंचायत कार्यों में भ्रष्टाचार को रोकने के खास इंतजाम किए गए है। उन्होंने कहा की पंचायत गांव में दो लाख तक के कार्य करा सकेगी दो से ऊपर के कार्य ई टेंडरिंग के माध्यम से ही कराए जायेगे। उन्होंने कहा पहले शिकायते मिलती थी की एक कार्य को बार बार दिखा कर भ्रष्टाचार होता है इसे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे गलत कार्यों पर रोक लग सकेगी। जियो कोड़ के साथ कार्यों को जोड़ा जाएगा। नरेगा में भरस्थाचार की शिकायते मिली थी अब नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से उनको रोका जा सकेगा। मंत्री ने कहा गांव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
जल्द बनेंगे ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चेयरमैन
पंचायत मंत्री ने कहा की प्रदेश के सभी ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चेयरमैन बनने जा रहे है। मुख्य मंत्री से चर्चा करके उनके चुनाव की तारीख जल्द घोषित कर दी जायेगी
दो महीने में एक हजार गांव की फिरनियां स्ट्रीट लाइट की दूधिया रोशनी से जगमग होंगी –पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली
पंचायत मंत्री ने कहा कि डेढ़ – दो महीने के अंदर तकरीबन 1000 गांव की फिरनियों को स्ट्रीट लाइट की दूधिया रोशनी से नहलाने का काम राज्य सरकार करेगी। इतना ही नहीं फिरनी पर वाहन तेजी से फर्राटा भर सकेंगे। उसके बाद अन्य गांवों की फिरनी को इसी तरह ठीक किया जाएगा। गांवों की सफाई, विकास पर ध्यान दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि लाइब्रेरी के अलावा जिम इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है। मार्च माह तक अधिकतर गांवों में इसे अमलीजामा पहना दिया जाएगा। पंचायत मंत्री ने कहा कि 18000 के करीब तालाब हैं। कम से कम इसी सीजन से पहले उन तालाबों की सफाई कराई जा सकेगी। पंचायत मंत्री ने कहा कि विकास कोवीड की वजह से काम को गति नहीं दी जा रही थी। अब उसमें तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों की भी कई जगह पर कोताही सामने आई थी, लेकिन अब विकास के मामले में जिले में गति जाएगी। क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि जिले का विकास तेज गति से हो सके। पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रगति रिपोर्ट अधिकारियों को रोजाना देनी चाहिए। इसके लिए निर्देश पूरे पंचायत विभाग के अधिकारियों को दिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि उसका रिव्यू भी किया जाएगा। पंचायत मंत्री ने कहा कि काफी भागदौड़ के बाद अब नतीजे आने शुरू हो गए हैं। निगरानी कमेटी गांव के विकास में नजर रखने के लिए बनाई जानी चाहिए इसके निर्देश दे दिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को मेरे कामकाज से दिक्कत हुई थी, लेकिन अब वह लोग दूर हो चुके हैं। आने वाले समय में नतीजे बेहतर होंगे। देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि पूरे हरियाणा में पंचायत सम्मेलन किए जा रहे हैं। 5 जिलों में अब तक हो चुके हैं और 20 तारीख तक सभी जिलों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। चुने हुए प्रतिनिधियों से आह्वान किया जा रहा है कि पूरी ईमानदारी के साथ अपने पद का सदुपयोग करें और गांव के विकास में कोई कोर कसर नहीं रखें। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांव के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी, लेकिन गांव के सरपंच भी पूरी जिम्मेदारी के साथ पारदर्शिता बरतते हुए काम करें। देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि पिछले पंचायतों के कार्यकाल में कुछ अधिकारी लिप्त पाए गए थे और कुछ पंचायतों में विकास कार्यों में पारदर्शिता नहीं बरती गई थी। ई टेंडरिंग लेकर यह सरकार आई है, आगे इस पर पूरी सख्ती रहेगी और किसी को भी गड़बड़झाला करने नहीं दिया जाएगा। अगर अधिकारियों – कर्मचारियों ने फाइलों के निपटान में देरी की और काम को आगे नहीं बढ़ाया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली चुने हुए पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षदों के साथ जलपान किया और उनके साथ विचार साझा किए। पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली की इस पहल से पंचायत प्रतिनिधियों में उत्साह दिखा और उन्होंने गांव की तकदीर व तस्वीर बदलने के लिए उनसे अपने विचारों का आदान प्रदान किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर डीसी अजय कुमार, एडीसी रेनु सोगन, सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, एसडीएम अश्वनी कुमार, नगराधीश सिद्घार्थ दहिया, डीएसपी ममता खरब, डीडीपीओ नवनीत कौर, डीएफएससी राजेश्वर मुदगिल, सहित गौ-सेवा आयोग के सदस्य सुरेन्द्र प्रताप आर्य, तैय्यब हुसैन घासेडिय़ां अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : 1 विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को संबोधित करते हुए।
फोटो कैप्शन : 2 डीसी अजय कुमार वाईएमडी कालेज में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों कार्यक्रम में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए।
———-
No Comment.