मेवात पुलिस को फिर मिली बडी कामयाबी–70 लाख रुपये कीमत की करीब 610 ग्राम हेरोइन/चिट्टा के साथ विदेशी गिरफ्तार –
हरियाणा पंजाब, दिल्ली व अलग-2 राज्यों में हेरोईन बेचने का खुलासा हेरोईन तस्करी के अन्तर्राष्ट्रीय रैकेट की किया पर्दाफास
एक नाईजीरियन सहित 3 लोगो को किया गिरफ्तार व नाईजीरिन से 193 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद व अब तक किये 3 विदेशी नाईजीरियन को किया गया गिरफ्तार
70 लाख रुपये कीमत की करीब 610 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बराम –
—-
यूनुस अल्वी
नूंह/मेवात
नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि तावडू सीआईए को सुचना मिली कि एक नाबालिक लडके को अपनी मोटरसाईकल यामहा R15 जिसके न0 HR 96A 8581 पर नशीला पदार्थ हेरोइन/चिट्टा की सप्लाई करता है।
जिस पर रैडिग पार्टी ने आरोपी एक नाबालिक लडके को मोटरसाईकल सहित काबू किया तथा नंदलाल बीडीपीओ तावडू हाल डयुटी मजिस्ट्रेट द्वारा चैक किया तो पहने हुये पैंट की दाहिनी जेब से एक पोलिथीन बा रगं सफेद कुल 417 ग्राम हेरोइन/चिट्टा हुआ। जिस पर ने धारा 21C-61/85 NDPS Act थाना शहर तावडु दर्ज कराया गया और जिसने अपने अन्य सालिम व सनु वासियान चांदनहोला नई दिल्ली से हैरोईन/चिटटा 1100 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से लेकर आता और ईलाका तावडु मे 1300 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेचता बतलाया। अपचारी बालक को बाल सुधार ग्रह फरीदाबाद रखा गया है! तफतीस ASI भूपेन्द्र सिंह द्वरा अमल में लाई गयी दोराने अनुसन्धान मुकदमा हजा में वांछित आरोपी समुन खान , सलीम पुत्र असगर खान निवासी 137 गुजर मोहल्ला चन्दन होला थाना फतेहपुर बेरी नई दिल्ली वा आरोपी के साथी सहजाद , सन्नू पुत्र नूर मोहमद निवासी बहादरी थाना चोपानकी जिला अलवर राजस्थान काबू करके गिरफतार किया गया| मेवात पुलिस ने तकनीकी सहायता से एक नाईजीरियन नाम फ्रांसिस पुत्र सम्प्सून नाइजीरियन
https://youtu.be/q8pWGV2oJ08 नरेगा के भारष्टाचारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मारी
सुमन कालोनी छत्तरपुर नई दिल्ली को ईलाका छतरपुर नई दिल्ली को नियमानुसार गिरफतार किया गया | जिससे 193 ग्राम हैरोईन/चिटटा बरामद किया गया।
No Comment.